*आज शपथ फाउंडेशन भिलाई ने अपने दिव्यांग लोगों कि सेवा को आगे बढ़ाते हुए नेहरू नगर रशने आवास के दिव्यांग अमन साहू को ट्राई सायकल प्रदान कर व कुंदन नाग रूआबांधा को व्हील चेयर दे उनके चेहरे में मुस्कान लाई* !
इस दौरान बच्चे के पालक मुरली साहू व आस पास के लोग , वार्ड पार्षद व एम आई सी मेंबर संदीप निरंकारी जी उपस्थित थे ! आपको बता दे कि कई वर्षों से लगातार शपथ फाउंडेशन भिलाई दिव्यांग व जरूरत मंद लोगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर इत्यादि भेंट करते आ रहे है इसी तारतम्य में रूआबांधा के कुंदन नाग जी को भी व्हील चेयर प्रदान कर उनकी चेहरे में मुस्कान लाई थी , कुंदन नाग करीब 11 वर्षों से पक्षाघात से बिस्तर पर ही है उन्हें इसकी बेहद आवश्यकता थी !
शपथ फाउंडेशन भिलाई के इस कार्यक्रम के दौरान विरेन्द्र सतपती, पूर्व सी एस पी,भिलाई संरक्षक शपथ फाउंडेशन भिलाई, अशोक गुप्ता,अध्यक्ष , अमिताभ भट्टाचार्य,स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर व महासचित शपथ फाउंडेशन, विकास जायसवाल, समाजसेवी एवं मोहन राव सदस्य शपथ फाउंडेशन भिलाई उपस्थित थे !इस कार्यक्रम हेतु आभार व्यक्त करते हुए वार्ड पार्षद व एम आई सी मेंबर संदीप निरंकारी जी ने शपथ फाउंडेशन भिलाई के द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत वर्षों से किए जा रहे सभी कार्यों कि तारीफ करते हुए संस्था को शुभकामनाएं दी ! उन्होंने संस्था द्वारा विगत कई वर्षों में नशा मुक्ति अभियान से लेकर गरीब बच्चों हेतु स्कूलों में सामग्री वितरण व दिव्यांग जनहितों के सभी कार्यों को याद करते हुए कार्यों कि भूरी भूरी प्रशंसा की!
अमिताभ भट्टाचार्य महासचिव शपथ फाउंडेशन भिलाई 9109833227