Sunday, January 12, 2025
spot_img
15.1 C
Delhi
Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeBlogशिक्षा के साथ संस्कार भी , एम जी एम ग्रुप के...

शिक्षा के साथ संस्कार भी , एम जी एम ग्रुप के 60 वर्ष पूरे: सांसद दुर्ग लोकसभा मुख्य अतिथि 🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

– शिक्षा के साथ में संस्कार भी मिलता सांसद विजय बघेल नव वर्ष के पारिवारिक मिलन समारोह एवं एम जी एम ग्रुप के 60 वर्ष पूरे होने पर झरोका परिसर भिलाई में मुख अतिथि मान विजय बघेल जी विशिष्ट अतिथि मान गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग बलदेव भाई शर्मा डॉ भुपेंद्र कुलदीप नीरज पवार शिजू अंथोनी उत्पल दत्ता सजना जोशी अभिषेक सिन्हा विश्वनाथ सुनील कश्यप अध्यक्षता कुलदीप जोशफ ने किया

सांसद विजय बघेल का स्वागत शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया सांसद विजय बघेल ने सभी को नव वर्ष कि बधाई देते हुए आगे कहा कि हम अपना जीवन जी रहे हैं उनमे ईश्वर की कृपा होती है एम जी एम परिवार से मैं बहुत पहले से जुड़ा हूं एम जी एम के स्कूल कालेज के अन्य कार्यक्रमो में मेरा आना होता है रहा है इस एम जी एम को बहुत ही नजदीकी से जानता हूं और यह से वाकिफ हूं यह पर शिक्षा के साथ संस्कार हिन्दू संस्कृति की झलक इस में दिखती है और बच्चे बड़े ही संस्कारी है और एम जी एम की इतनी डिमांड है कि जगह छोटी हो जाती है यह पर प्रवेश के लिए आते हैं लेकिन जगह की कमी के कारण प्रवेश नहीं हो पाता बहुत से ऐसे स्कूल है जहां मध्यम गरीब वर्ग के बच्चे के लिए व्यवस्था नहीं हो पाती एम जी एम में शिक्षा दी जाती सेवा भाव से कार्य करने वाली संस्था है इस अवसर पर पालक शिक्षक विद्यार्थी अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular