Saturday, April 19, 2025
spot_img
41.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogकटनी मध्य प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी...

कटनी मध्य प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी मनोनीत पदाधिकारियों के द्वारा सर्व ब्राह्मण चिंतन गोष्ठी का आयोजन🔸️ गुरु प्रसाद तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

विगत 18 19 जनवरी कटनी मध्य प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी मनोनीत पदाधिकारियों के द्वारा सर्व ब्राह्मण चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्टी में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने मृत्यु भोज का आयोजन को बंद करने दहेज प्रथा समाप्त करने पुत्र व पुत्रियों की बढ़ती उम्र तक विवाह न करना समाज ,बेटियों एवं बेटों द्वारा दूसरे धर्म जाति में विवाह स्थापित करना वृद्धाश्रम में ब्राह्मण जनों की बढ़ती संख्या जैसे गंभीर विषयों पर सार्थक एवं गंभीर चर्चा हुई है तथा सामाजिक जनजागरण कर इस विषय पर रोकथाम लगाने बार सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है

,इसी कार्यक्रम में संस्कारों की गिरावट पर सार्थक चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों ने ब्राम्हण जनसंख्या दर पर हो रही गिरावट को दूर करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की ,साथ ही अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी परिवारों से 3 या अधिक बच्चों के जन्म को बढ़ावा देना व पुरस्कृत करने का सुझाव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया ब्राह्मण परिवार द्वारा तीन या अधिक बच्चों की संतान वृद्धि पर संबंधित परिवार को नगद पुरस्कार तथा वार्षिक कार्यक्रम में पुरस्कार की घोषणा की गई ,दिनांक 19 जनवरी 2025 कटनी के मध्य स्थित है साधुराम हाई स्कूल में सभी मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया जिसके जिसमें भारत वर्ष के बहुत सेराज्यों के आए 81 विप्र बंधुओं को शपथ ग्रहण कराया गया इस कार्यक्रम की सब से प्रशंसनीय व अनुकरणीय प्रसंग यह है कि चाणक्य ब्राह्मण महासभा कटनी मध्य प्रदेश के द्वारा युगल दंपत्तियों को जिन्होंने अपने विवाह के सफल 50 वर्ष पूर्ण किया उनका सम्मान मंच पर किया गया इस कार्यक्रम को देखकर सभी लोग भावुक हो गए इस मन को छू लेने वाले कार्यक्रम ने एक नया अध्याय जोड़ा और इस प्रेरणादायी कार्यक्रम से सभी सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को एक नया अनुकरणीय विषय प्राप्त हुआ है इस कार्यक्रम के आयोजन में एक और बहु अनुकरणीय बात सामने आयी की चाणक्य ब्राह्मण महासभा कटनी के अध्यक्ष श्री रमाकांत दीक्षित पप्पू भैया एवं उनके बुजुर्ग पिता , भाई और पत्नी श्रीमती दीक्षित दोनो पुत्रियाँ और उनके सुपुत्र चिरंजीव युवराज द्वारा सक्रिय योगदान या यों कहिए कि इन सभी की रात दिन की मेहनत ने इस आयोजन को सफल आयोजन मैंने बदल दिया इसकी सफलता के लिए मुम्बई से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरूण शुक्ला जी के महासचिव श्री महेश मिश्राजी एवं भोपाल से पधारे श्री रवि रविंद्र तिवारी जी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से पधारे श्री कमल किशोर तिवारी जी देवास से पधारे श्री धर्मेन्द्र मिश्रा हैदराबाद से पधारे श्री अशोक तिवारी एवं सीमा मिश्रा तिवारी जी सहित सभी सौ से अधिक पधारें अतिथी जिनकी प्रशंसा जीतने की जाए कम है इसकी सफलता ही हम सभी की सफलता है क्योंकि हमारा कटनी में जाना और अपनी भागीदारी जिसके लिए हमारी गृह संस्थान ने अपना योगदान व विश्वास हमारे ऊपर व्यक्त किया है ताकि हम यहाँ से कुछ नई चीज़ें रचनात्मक कार्यक्रम सीखकर वहाँ अपने लोगों को बता सके कि यह आयोजन मात्र पद प्राप्ति के लिए नहीं अपितु अपने उन सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए हमेशा जाना पहचाना जाएगा जिसमें कई ब्राह्मण परिवारों को सम्मान व नई पहचान मिली ऐसे आयोजन हम सभी के भीतर नई ऊर्जा का संचार करते हैं और कठिन समय में प्रेरणा बनकर चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं युवाओं के संबंध में भी यही सिद्धान्त लागू होता है कि नई चुनौतियों को स्वीकार कर उन्हें अवसर में परिवर्तित करें मैं सभी आयोजकों यहाँ पधारे हुए सभी अतिथियों को सतत् प्रणाम नमन करता हूँ कि उन्होंने इस आयोजन के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया इस कड़कड़ाती ठंड में भी आपके हौसलों के सामने ठंडक बौनी दिखाई पड़ी मैं आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ ।धन्यवाद ,जय श्रीराम जय परशुराम आपका गुरु प्रसाद तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

भिलाई छत्तीसगढ़ में मकर संक्रांति पर हुए विविध कार्यक्रम की झलकियां

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular