Saturday, April 19, 2025
spot_img
30.9 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeजन्मदिवससांसद विजय बघेल को बधाई देने प्रसंशकों की उमड़ी भीड़,,जनता का स्नेह,...

सांसद विजय बघेल को बधाई देने प्रसंशकों की उमड़ी भीड़,,जनता का स्नेह, आशीर्वाद ही मेरे लिये सबसे बड़ी पूंजी है- सांसद विजय बघेल🔸️कृष्ण कांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति //*सांसद विजय बघेल को बधाई देने प्रसंशकों की उमड़ी भीड़,,* *•जनता का स्नेह, आशीर्वाद ही मेरे लिये सबसे बड़ी पूंजी है- सांसद विजय बघेल*दिनांक /15/03/2025*भिलाई /*

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देने लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है!विदित हो आज सुबह श्री भ्रदे्श्वर महाकाल शिव मंदिर सेक्टर 05 भिलाई मंदिर के नवनिर्माण हाल का लोकार्पण सांसद विजय बघेल के करकमलों से किया गया तत्पश्चात मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर महापुजा , महाआरती, महाप्रसाद वितरण किया गया!सांसद विजय बघेल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ पुजा अर्चना कर मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ में केक काटा कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

! इसी तरह गणेश मंदिर , जगन्नाथ मंदिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ पुजा अर्चना कर घर की गौ माता की पूजा अर्चना कर कि खिचडी खिलाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया तत्पश्चात सांसद विजय बघेल की रंगोली से उनकी चित्रकला उनके चित्रकार प्रदर्शन करने वालों को बधाई दी इसके पश्चात लड्डुओं से तौला गया! सांसद विजय बघेल ने कहा की आप सब देव तुल्य जनता का प्रेम आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है! मैं सदैव ऋणी रहूँगा! सभी का सहयोग और साथ बना रहें! ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललित चंद्राकर विधायक गजेंद्र यादव, डोमन लाल कोर्सेवाडा, विधायक रिंकेश सेन , ईश्वर साहू विधायक, अलका बाघमार महापौर दुर्ग, मीना वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष विधानद कुशवाहा नगर पालिका अहिवारा दयानंद सोनकर कमलेश्वर अध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग लोकसभा के अनेक जनप्रतिनिधि सहित सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक गण अत्यधिक संख्या में सैकड़ों लोग बधाई देने पहुँचे!

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular