अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन रह चुकी 58 वर्षीय प्रभा ठाकुर हुसैन ने फिर रचा इतिहास चौथे खेलो मास्टर्स गेम्स 2025 में दो स्वर्ण और एक कांस्य जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया



रोशन कई बार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में चैंपियन रह चुकी भिलाई की मास्टर एथलीट प्रभा ठाकुर हुसैन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर न केवल भिलाई, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।11 से 13 अप्रैल 2025 के बीच दिल्ली में आयोजित चौथे खेलो मास्टर्स गेम्स में देशभर के 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 55+ आयु वर्ग की श्रेणी में प्रभा ठाकुर हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। • 5000 मीटर दौड़ में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान • 5000 मीटर पैदल चाल में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान • 3000 मीटर दौड़ में संपूर्ण भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया58 वर्ष की उम्र में प्रभा की यह सफलता न केवल अद्वितीय है, बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत भी बन गई है।प्रभा ठाकुर हुसैन न केवल एक तेज़ धाविका है, बल्कि एक साहसी स्काईडाइवर, अंतरराष्ट्रीय मैराथन रनर, बुलेट राइडर, एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड में चयनित एथलीट और बहुमुखी प्रतिभा की धनी खिलाड़ी भी हैं। इससे पहले भी वह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।प्रभा का कहना है, “उम्र कभी भी अपने शौक और खुशियों को जीने में बाधा नहीं बननी चाहिए। अगर दिल में जुनून हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।”उनकी यह उपलब्धि हर उम्र के लोगों: खासकर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी ज़िंदगी आज प्रेरणा और आत्मविश्वास की मिसाल बन चुकी है। प्रभा ठाकुर हुसैन आज भी यह साबित कर रही हैं कि जज़्बा हो तो हर मंज़िल को छुआ जा सकता है।