*आगामी गणेश उत्सव, दुर्गोत्सव, कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली तमाम संस्थाओं के द्वारा प्रतिवर्ष सेक्टर 1 से सेक्टर 9 तक श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर 20 रु से 100 रु प्रति वाहन वसूल रोकने के लिए मुख्य महाप्रबंधक बीएसपी, और कलेक्टर से शिकायत की गई*शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह ने बताया कलेक्टर और बीएसपी के मुख्य प्रबंधक से यह मांग की गई है कि आगामी गणेश उत्सव, दुर्गोत्सव, दशहरा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली तमाम संस्थाओं के द्वारा प्रतिवर्ष यह देखने मे आता है कि वह धार्मिक आयोजनों जैसे मूर्ति दर्शन एवं झांकी दर्शन के लिए भी प्रवेश शुल्क श्रद्धालुओं से वसूल करते है, पार्किंग के नाम पर 20 रु से 100 रु प्रति वाहन वसूल किया जाता है जिसे से एक परिवार का खर्च 450 से 500 एक पंडाल का दर्शन का लग जाता है इसके बावजूद वाहनों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती है, जो कि श्रद्धा भक्ति को ठेस पहुंचाने जैसा कृत्य होता है !
इस वर्ष शुरू से ही पार्किंग एवं अन्य वसूलियों पर शुरू से ही अंकुश लगाने सभी आयोजन समितियों को दिशानिर्देश जारी करने की कृपा कलेक्टर करें दान के पैसों से किया जा रहे धार्मिक कार्यक्रम में मूर्ति दर्शन व झांकी दर्शन पूरी तरह निःशुल्क हो। होना चाहिए धार्मिक कार्यक्रम में जिला प्रशासन से तय पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य जगहों पर पार्किंग शुल्क लेने वाले समिति पर कार्रवाई होना चाहिए पूजा समिति इसके बाद भी अगर शुल्क ले, तो जिला प्रशासन तय कर मनोरंजन टैक्स वसूले। इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो और मनमाना शुल्क वसूली बंद हो ।जसप्रीत सिंग ने कहा सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 9 बीएसपी के क्षेत्र में सड़कों पर पार्किंग की जाती है आयोजकों द्वारा सड़कों पर पार्किंग का 20 से ₹100 लेते हैं अभी से समितियां की बैठक कर भिलाई में जितनी भी समिति है उनका आदेश जारी किया जाए कोई भी पार्किंग का पैसा नहीं लिया जाएगा अगर कोई लेता है तो उस पर उचित कार्रवाई किया जाए समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम । समारोह में सम्मिलित होने वाले अथवा आने वाले भिलाई के आमजनों । नागरिकों हेतु पर्याप्त क्षेत्र में निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था की जावेगी एवं किसी भी प्रकार का पार्किंग आदि अन्य शुल्क नहीं लिया जावेगा।

