*आर्टकॉम नें किया सुपेला चौक में पौधों का वितरण * कला एवं पर्यावरण की क्षेत्र में लगातार कई वर्षों से कार्य करने वाली संस्था आर्टकॉम आज अपने अभियान “हर आंगन एक पेड़” व “हर आँगन वाटर हार्वेस्टिंग “को लेकर छत्तीसगढ़ ही नहीं संपूर्ण भारत देश मेंचर्चित हैं l संस्था संचालक निशु पाण्डेय नें जानकारी देते हुये बताया कि हमारे लिये गर्व कि बात हैं कि देश के अलग अलग हिस्सों से लोग कॉल कर हमारे अभियान कि निरंतरता हेतू बधाई देते हैं और यह भी कहते हैं कि संपूर्ण भारत वासी आपके अभियान से प्रेरित होकर लोग अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण कर अपने दायित्व को निभा रहें हैं l हर आँगन एक पेड़ अभियान के भिलाई अध्यक्ष गुरनाम सिंह नें बताया कि आज रविवार संस्था के सभी सदस्यों नें सुपेला चौक में जिम्मेदार नागरिकों को पौधों का वितरण किया l संस्था के संरक्षक करमजीत सिंह नें पौधा लेने वाले सभी लोगों को अपने आँगन में पौधा रोपने व पौधों को बड़े करने कि जिम्मेदारी लेने हेतु आभार व्यक्त किया l इसी कड़ी मेंआर्टकॉम के मिडिया सलाहकार अमिताभ भट्टाचार्य एवं संरक्षक डॉ रमेश श्रीवास्तव नें राहगीरों एवं शहर के गणमान्य लोगों को रोककर अपने स्वयं व परिवार के लिये शुद्ध प्राणवायु हेतू पौधरोपण करने प्रण/ शपत दिलाने का कार्य किया l

शारदा गुप्ता नें यातायात नियमों का पालन करने वालों (हेलमेट व सिटबेल्ट का उपयोग कर्ता) को धन्यवाद ज्ञापित कर वहाँ उपस्थित ट्रेफिक पुलिस के शुभ हाथों से पौधे वितरित किये l इन पौधों को अपने-अपने आंगन में वृक्षारोपण करने एवं उनके पेड़ होते तक संरक्षण इस दौरान भूगर्भ में जल की कमी को पूरा करने के लिए हर घर वॉटर हार्वेस्टिंग हेतु नारा लगाकर आने वाले जन-जन तक अपनी आवाज को पहुंचाया गया!इस कार्यक्रम में सुपेला चौक में स्थित सुरक्षा कर्मियों /ट्रैफिक पुलिस ने भी आर्टकॉम की पहल की सराहना करते हुए सहभागिता दी !आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्टकॉम के संरक्षक करमजीत सिंह, डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष गुरनाम सिंह ,शारदा गुप्ता ,बंटी नाहर,संजय तिवारी, अमिताभ भट्टाचार्य , मदन सेन, नीलकमल सोनी,भास्कर तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, शिव शंकर यादव, श्री राम एवं संस्था संचालक निशु पाण्डेय उपस्थित थे !

