Monday, October 6, 2025
32.9 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeलोकार्पणशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज # दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज # दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रुआबांधा सेक्टर में 14.62 लाख की लागत से निर्मित डोम शेड का किया लोकार्पण , जनता को समर्पित

*दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रुआबांधा सेक्टर में 14.62 लाख की लागत से निर्मित डोम शेड का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया* दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर की पहल पर रूआबांधा सेक्टर वार्ड क्रमांक 06 गणेश ग्राउंड में डोम शेड निर्माण कराया गया

जिसका आज लोकार्पण विधिवत् पूजा अर्चना जनता को समर्पित किया गया जिसकी लागत राशि 14.62लाख रुपए की है इस डोम शेड के लिए वार्ड वासियों ने विधायक ललित चंद्राकर का आभार जताया।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर क्षेत्रवासियों को तीजा पोरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताए कि डोम शेड निर्माण का मांग बरसो से था आज पूरा करते हुए मुझे खुशी हो रहा है अब इस शेड का उपयोग विभिन्न कार्यक्रमों में किया जाएगा।आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सरकार हमेशा प्रयासरत है और इस डोम शेड के निर्माण से वार्ड वासियों को एक अच्छा आयोजन स्थल मिल गया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के सभी विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों।इस अवसर पर रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू , मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल , सुनील साहू ,अजित चौधरी ,दशरथ साहू जी,पार्षद माया यादव , पार्षद सीला नारखेड़े , पार्षद सावित धवस , नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू , बूथ अध्यक्ष विपुल वर्मा जी,गुड्डू झा,अजित परिहार, मोहन बड़े, सरला सिंह जी,शैलेश शर्मा,सचीन गोस्वामी,संतोष चौधरी, राजेन्द्र यादव, प्रेमचंद साहू,विष्णु दत्त शर्मा सहित क्षेत्र वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular