Thursday, November 20, 2025
21.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeयातायात व्यवस्थाशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # दुर्ग पुलिस द्वारा गणेश महोत्सव हेतु...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # दुर्ग पुलिस द्वारा गणेश महोत्सव हेतु यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता

-यातायात पुलिस, जिला दुर्ग दिनांक 29.08.2025*“गणेश महोत्सव हेतु यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता”**दिनांक 28 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल द्वारा गणेश पूजा महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।* नगर के प्रमुख पंडालों—सेक्टर-2 गणेश पंडाल, महाराजा चौक गणेश पंडाल, दुर्ग, सेक्टर-10 गणेश पंडाल, सेक्टर-1 गणेश पंडाल, खुर्सीपार अंडा चौक गणेश पंडाल एवं खुर्सीपार *गणेश पंडाल—में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए इन क्षेत्रों को विशेष निगरानी एवं* *प्राथमिकता पर लिया गया है।* *इन स्थानों पर नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग ज़ोन निर्धारित करने के साथ-साथ आवश्यक बैरिकेडिंग एवं स्टॉपर लगाए जा रहे हैं।* सेक्टर-2 क्षेत्र में विशेष रूप से वन-वे व्यवस्था लागू की गई है। खुर्सीपार क्षेत्र के गणेश पंडालों में भी अस्थायी वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि भीड़ नियंत्रण एवं यातायात सुचारु बना रहे।गणेश महोत्सव को देखते हुए *यातायात पुलिस ने विशेष रूट डाइवर्ज़न प्लान तैयार किया है। दुर्ग से आने वाले वाहन यदि मलवीय नगर चौक से 32 बंगला चौक की ओर बढ़ेंगे तो उन्हें सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर स्थित पंडाल के कारण भीड़ से बचाने हेतु गैराज रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।* इसी प्रकार, जो वाहन *दुर्ग से जेल तिराहा होते हुए तलपुरी फ्लाईओवर से आएंगे उन्हें फॉरेस्ट एवेन्यू रोड से डायवर्ट किया जाएगा ताकि सेंट्रल एवेन्यू रोड पर यातायात दबाव कम किया जा सके।*इसी तरह *भिलाई से दुर्ग जाने वाले मार्गों में भी अस्थायी डायवर्ज़न लागू किया गया है। पावर हाउस से सेक्टर क्षेत्र की ओर से दुर्ग जाने वाले वाहन पावर हाउस अंडरब्रिज से बचत चौक होकर सेक्टर-1 रेलवे स्टेशन के सामने से गैराज रोड, जे.पी. चौक, प्रियदर्शिनी अंडरब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, 32 बंगला तथा वाई-शेप ब्रिज से दुर्ग की ओर जाएंगे। वहीं भिलाई पावर हाउस से आदर्श नगर की ओर से दुर्ग जाने वाले वाहन पावर हाउस मेन गेट से जे.पी. सीमेंट चौक, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, सेंड बंगला होते हुए ठंगडा बांध ब्रिज से दुर्ग की ओर जाएंगे।* इसके अतिरिक्त, दुर्ग से रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। इन वाहनों को पुलगांव चौक से शिवनाथ ओवरब्रिज होते हुए अंजोरा बाईपास मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान राजनांदगांव की ओर जाने वाले वाहन सीधे अग्रसर होंगे जबकि रायपुर की ओर जाने वाले वाहन अंजोरा बाईपास से यू-टर्न लेकर रायपुर दिशा में बढ़ेंगे।*इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य गणेश महोत्सव के दौरान सेंट्रल एवेन्यू रोड एवं प्रमुख मार्गों पर भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को सुरक्षित एवं निर्बाध आवाजाही की सुविधा प्रदान करना है।* यातायात पुलिस द्वारा सभी डायवर्ज़न मार्गों पर संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक चिन्ह लगाए जा रहे हैं और यातायात व्यवस्था की निरंतर निगरानी हेतु अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।दिनांक 29 अगस्त 2025 को ए.के. गोयल स्कूल, पाटन में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, पाटन के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के महत्व से अवगत कराया और हेलमेट वितरण के माध्यम से जीवन रक्षा में इसकी उपयोगिता समझाई।________________________________________*अपील यातायात पुलिस दुर्ग आमजन से अपील करती है कि गणेश महोत्सव के दौरान निर्धारित डायवर्ज़न मार्गों एवं वन-वे व्यवस्था में सहयोग करें, केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें तथा वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग अनिवार्य है।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular