*मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के पत्रों की अनदेखी-जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव * *छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने लेख किया है की उनके द्वारा ग्यारह बार जिला प्रशासन को विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने पत्र लिखा गया है परन्तु मान्यता प्राप्त संघ के पत्रों की अनदेखी की जा रही है. *जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक विगत कई वर्षो से नहीं होने के कारण कर्मचारीयों एवं अधिकारीयों की विभागीय पदोन्नति, समयमान वेतनमान, क्रमोंन्नति, सेवा निवृत्त उपरांत देय स्वत्वों का भुगतान समय पर नहीं होने, पेंशन प्रकरण, मेडिकल बिल, यात्रा भत्ता देयक, मातृत्व अवकाश, संतान पालन अवकाश भुगतान समय पर नहीं होने,विभागीय जांच प्रकरण निपटारा समय पर नहीं होने से कर्मचारीयों मे आक्रोश व्याप्त है l*** शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सगठनो के प्रतिनिधियों को तीन माह मे परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाने निर्देश है (विभाग के परिपत्र �क्रमांक एफ 8-2/1-9/2006 दिनांक 27/10/2006 �मे दिए निर्देश अनुसार ) उक्त निर्देश अनुसार शीघ्र बैठक बुलाने कलेक्टर महोदय दुर्ग को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष दुर्ग एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन दुर्ग मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव ने पत्र प्रेषित किया है.*



