Monday, October 6, 2025
29.6 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeक्राइमशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले निखिल मेश्राम गिरफ्तार


थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छ0ग0

  1. होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले एक अन्य फरार आरोपी को पकडने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।
  2. इससे पहले 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।
  3. आरोपी द्वारा देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाकर ह्वाट्सऐप के माध्यम से उनका फोटो भेजकर किया जाता था सौदा
  4. ⁠सौदा के लिए उपयोग में लाया गया मोबाईल जप्त किया गया ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना वैशाली नगर के अप0क्र0-292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के प्रकरण मे फरार आरोपी ईशा होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित का मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना वैशाली नगर के स्टाफ के द्वारा आरोपी नखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित मिलने पर थाना लाकर पुछताछ किया, जिसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित के कब्जे से एक नग मोबाईल को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित पिता सुरेन्द्र मेश्राम उम्र 26 वर्ष साकिन कोसा नगर मराठी थाना सुपेला को दिनांक 15.09.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भुमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular