Monday, October 6, 2025
32.9 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeभ्रष्टाचार संबंधी खबरेंशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # भिलाई निगम में फर्जीवाड़ा , अधिकारी...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # भिलाई निगम में फर्जीवाड़ा , अधिकारी एवं सफाई ठेका कंपनी मालामाल, जनता गंदगी से परेशान💥 जसप्रीत सिंह समाजसेवी

प्रेस नोट 15/09/2025 भिलाई *सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने आज जिलाधीश महोदय को शिकायत की जिसमें समिति के पदाधिकारी* सचिव मेहरबान सिंह और सिविल सोसाइटी से जसप्रीत सिंह ने बताया की भिलाई निगम में अधिकारियों तथा सफाई ठेका कंपनी द्वारा मिलकर फर्जी सफाई कर्मी दिखाकर पैसे निकाले जा रहे हैं धोखाधड़ी की जा रही है जिसकी शिकायत की जांच की मांग की मेहरबान सिंह ने बताया की वर्तमान में देश बहुत नाजुक दौड़ से गुजर रहा है एक तरफ चुनाव आयोग मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान के समय का वीडियो फुटेज देने को तैयार नहीं वैसे भिलाई निगम भ्रष्टाचार के कृत्य तथा अपराध को छुपाने के लिए सफाई कर्मियों की सूची निजी जारकारी बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया जब सिविल सोसाइटी के जसप्रीत सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत भिलाई निगम की ठेका कंपनी अर्बन एनवायरनमेंट वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के अंतर्गत कार्य करने वाले सफाई कर्मियों की सूची मांगी जिस पर जन सूचना अधिकारी ने जो जवाब दिया वह बहुत ही हास्यास्पद है क्योंकि उक्त जवाब कंपनी ने दिया है कंपनी ने कहा की भिलाई निगम के अंतर्गत वार्डों में लगभग 2000 सफाई कर्मी काम कर रहे हैं और उनकी सहमति के बगैर जानकारी देना संभव नहीं इस विषय को भी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अपराधिक कृत्य को छुपाने के लिए निजी जानकारी बताकर जानकारी देने से इनकार कर दिया गया जसप्रीत सिंह ने बताया की 70 वार्ड में जीतने सफाई कर्मी कार्यरत दिखना चाहिए उतनी जमीनी स्तर पर नहीं है 70 वार्डों में अगर इन 2000 सफाई कर्मियों को बांट दिया जाए तो हर एक वार्ड को 28 सफाई कर्मी मिलेंगे जबकि यह हकीकत से दूर है अगर बीएसपी क्षेत्र को अगर हटा दिया जाए तो प्रति वार्ड लगभग 35 कर्मचारी सफाई कर्मी वार्डों में सफाई करते हुए दिखना चाहिए लेकिन हकीकत यह है कि कागजों में 2000 सफाई कर्मी दिखा करके जनप्रतिनिधियों के अपने कार्यकर्ताओं के नाम डाल करके पैसे निकाले जा रहे हैं जो कर्मचारी है ही नहीं सिर्फ कागजों में है उनके नाम पर पैसे निकाले जा रहे हैं ऐसा हमारी जानकारी में आया है इस प्रकार से जनता के टैक्स के पैसे की लूट हो रही है तथा भिलाई निगम के अधिकारियों ने सूचना के अधिकार के तहत मामला खुल जाने की डर से जानकारी को तृतीय पक्ष बताकर जानकारी देने से इनकार कर दिया सिविल सोसाइटी जिलाधीश महोदय से मांग करती है की शिकायत पर जांच कर कर करवा कर उचित कार्रवाई करें उपस्थित सदस्य मेहरबान सिंह जसप्रीत सिंह रऊफ अंसारी रामपाल सोनू यादव जयवर्धन तथा अन्य

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular