Monday, October 6, 2025
32.9 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeसुरक्षाशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर 'आप' का कड़ा...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर ‘आप’ का कड़ा रुख: श्रीराम चौक खुर्सीपार में ‘तत्काल पुलिस चौकी’ और ‘सुरक्षा कैमरे चालू’ करने की मांग💥आम आदमी पार्टी

22/09/2025 भिलाई *बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर ‘आप’ का कड़ा रुख: श्रीराम चौक खुर्सीपार में ‘तत्काल पुलिस चौकी’ और ‘सुरक्षा कैमरे चालू’ करने की मांग* ” *खुर्सीपार के मैदानों में शराबखोरी से जनता त्रस्त; ‘जीवन के अधिकार’ (अनुच्छेद 21) के हनन को तुरंत रोका जाए”* दुर्ग, छत्तीसगढ़। – आम आदमी पार्टी, दुर्ग के स्थानीय पदाधिकारियों जसप्रीत सिंग ने आज (दिनांक: 22 सितंबर, 2025) को दुर्ग जिला कलेक्टर को जनदर्शन मे और पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर खुर्सीपार क्षेत्र में ध्वस्त कानून-व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई है।

पार्टी के कार्यकर्ता खुर्सीपार निवासी जसप्रीत सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं, जिनमें हत्याएं और चाकूबाजी शामिल हैं, ने जनता के संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन के अधिकार) का खुला उल्लंघन किया है।आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को राज्य प्रशासन की गंभीर विफलता बताते हुए कहा है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है।आम आदमी पार्टी के मेहरबान सिंह ने कहा प्रमुख एवं तत्काल मांगेंजनता में व्याप्त भय और अराजकता को समाप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की मांग की है:श्रीराम चौक पर पुलिस चौकी की स्थापना (Priority Demand): श्रीराम चौक की संवेदनशीलता और बढ़ते अपराधों पर स्थायी नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु शीघ्र एक नवीन पुलिस चौकी (Police Outpost) की स्थापना जल्द से जल्द की जाए।सुरक्षा कैमरे/रूम तुरंत सक्रिय करें (Priority Demand): खुर्सीपार क्षेत्र में लगे हुए बंद पड़े सुरक्षा कक्षों (Camera Rooms/Huts) को बिना देरी किए तुरंत चालू किया जाए। थाने से इन कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी आपराधिक घटना होने से पहले ही पुलिस को जानकारी मिल सके।सार्वजनिक मैदानों पर सघन पेट्रोलिंग: नवीन कॉलेज मैदान, उडिया स्कूल मैदान, श्रीराम चौक ग्राउंड, IIT ग्राउंड, बाल मंदिर ग्राउंड और पंप हाउस ग्राउंड जोन 3 सहित सभी सार्वजनिक मैदानों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (निवारक गिरफ्तारी) के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए, नियमित और सघन रात्रि पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए।विशेष अभियान: अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त किशोरों की काउंसलिंग एवं कठोर निगरानी की व्यवस्था की जाए।आम आदमी पार्टी, दुर्ग के स्थानीय पदाधिकारियों ने शिकायत सौंपते हुए कहा, “हम मांग करते हैं कि जनता के सुरक्षित जीवन के मौलिक अधिकार की रक्षा सुनिश्चित हो। एक हफ्ते पहले हुई हत्या के बाद भी अपराधी लोग दारू पीकर लोगों को परेशान कर रहे हैं, जो प्रशासन की विफलता है।” इस दौरान उनके साथ खुर्सीपार निवासी जसप्रीत सिंह और अमजद अली और कई लोग भी मौजूद थे।पार्टी ने प्रशासन से इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर अपेक्षित प्रशासनिक एवं कानूनी कार्यवाही करने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मेंद्र चौधरी, बलविंदर सिंह अमजद अली, मेहरबान सिंह, जसप्रीत सिंग रऊफ अंसारी लोग उपस्थित है जारीकर्ता:आम आदमी पार्टी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular