नगर पालिक निगम, रिसालीश्याम नगर रिसाली, जिला दुर्ग (छ0ग0उद्यानों को संवारने बढ़े हाथ, आयुक्त संग नागरिकों ने मिलकर किया जंगल क्लीन- स्वच्छता ही सेवारिसालीरजत जयंती व स्वच्छता ही सेवा अभियान के नवें दिन नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के तालपुरी ए ब्लाक स्थित क्लब हाऊस उद्यान की सफाई की गई। क्षेत्रीय नागरिकों ने उद्यान में श्रमदान किया। आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे स्वच्छता अभियान में नागरिक उद्यान में गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प भी लिया। इसी पखवाड़े में नगर पालिक निगम रिसाली ने क्षेत्र के सभी उद्यानों की सफाई करने की कार्य योजना तैयारी की है। इसी के तहत गुरूवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और नागरिकों ने एक साथ तालपुरी ए ब्लाक क्लब हाऊस और निकट के उद्यान की सफाई करने हाथ बढ़ाया। इस उद्यान में जंगली घास और झाड़िया उग आई थी। निगम कर्मचारियों ने घास कटर से जंगली घास की सफाई की।

वहीं नागरिकों ने खरपतवार को उखाड़कर बाहर किया। इस अवसर पर पार्षद सविता ढवस, नेताप्रतिपक्ष, शैलेन्द्र साहू, पार्षद माया यादव, शीला नारखेड़े, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, अजीत चैधरी, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता जयंत शर्मा, रेवती रमन, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अमित चंद्राकर समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्मानासफाई निगम कर्मचारियों ने पहले किया। इसके बाद सुबह 10 बजे कर्मचारी और नागरिक उद्यान पहुंचे। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि उद्यान को उजाड़ बनाने और गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल किया जाए। पार्षद एवं नागरिकों ने शहर को साफ रखने संकल्प लिया।———————————————————–
