दिनांक 15.11.2025 को धरतीआबा बिरसा मुण्डा जयंती और भारत सरकार के द्वारा घोषित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन: भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अनूठी पहल की घोषणा।भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिनांक 15.11.2025 को एक सामाजिक दायित्व की भावना से रक्तदान शिविर का आयोजन करने की घोषणा की गई है। यह दिन इसलिये भी खास और महत्वपूर्ण है कि 15 नवंबर को धरतीआबा बिरसा मुण्डा की जयंती के साथ-साथ, उक्त दिन को भारत सरकार के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस भी घोषित किया जा चुका है। संगठन ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के Collbration और आवश्यक सहयोग से यह शिविर आयोजन करने हेतू श्री रोहित हरित [AGM HR(Iron)], सम्पर्क अधिकारी,एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज के माध्यम से कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) और कार्यपालक निदेशक(M&HS) के नाम पत्र दिया है।

और संगठन ने प्रबंधन से इसमें सक्रिय सहयोग की सकारात्मक अपेक्षा प्रकट की है। महासचिव श्री श्याम सुंदर मुर्मू ने बताया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सशक्त माध्यम है, बल्कि संगठनों के सामाजिक उद्देश्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक ऐसी पहल है जो मानवता की सेवा में योगदान देती है और जरूरतमंदों को नया जीवन प्रदान करती है। इस अवसर पर 20-30% तक रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को सहायता पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।संगठन के अध्यक्ष श्री प्रदीप टोप्पो ने बताया कि यह शिविर न केवल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकजुटता को भी बढ़ावा देगा। प्रबंधन से सहयोग की अपेक्षा के साथ, यह पहल भिलाई इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत एक मिसाल कायम करेगी। रक्तदान न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने का एक महान कार्य है, बल्कि यह हम सभों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। 15 नवंबर 2025 को भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनें। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी के लिए जीवन का आधार बन सकता है।उपाध्यक्ष (प्रथम) श्री बी.बी.सिंह ने बतलाया कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और मानवीय कार्य करने के साथ-साथ एक जीवन रक्षक कदम है जोकि मुख्य निम्न कारणों से भी जरूरी है – □ जीवन रक्षा : रक्तदान गंभीर बीमारियों, दुर्घटनाओं, सर्जरी, या प्रसव के दौरान रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की जान बचाता है। एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियों को बचा सकता है।□ रक्त की कमी : अस्पतालों में रक्त की मांग हमेशा आपूर्ति से अधिक रहती है। नियमित रक्तदान इस कमी को पूरा करता है।□ सुरक्षित और आसान : रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है, जो प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा की जाती है और दाता के स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाती।□ सामाजिक जिम्मेदारी : रक्तदान समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है, जो समुदाय में एकता और सहयोग को बढ़ावा देता है।□ स्वास्थ्य लाभ : यह दाता के रक्त संचार को बेहतर बनाता है, आयरन स्तर को संतुलित करता है और स्वास्थ्य जांच का अवसर प्रदान करता है।अत: भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारीगण एवं इच्छुक भिलाईवासियों के आम नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की जाती है। अधिक जानकारी के लिये संगठन के महासचिव श्री श्याम सुंदर मुर्मू @7991021960, @9406391631 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


