Thursday, November 20, 2025
25.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeखेलशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # सुकन्या चैलेंजेस बैडमिन्टन ट्राफी” का...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # सुकन्या चैलेंजेस बैडमिन्टन ट्राफी” का भव्य शुभारंभ , डाक विभाग द्वारा

*सुकन्या चैलेंजेस बैडमिन्टन ट्राफी” का भव्य शुभारंभ* डाक विभाग द्वारा प्रथम बार छत्तीसगढ़ स्तरीय “सुकन्या चैलेंजेस बैडमिन्टन ट्राफी” का आयोजन श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज (बैडमिन्टन हॉल), जुनवानी भिलाई (छ.ग.) में दिनाँक 15-10-2025 से 16-10-2025 तक किया जा रहा है| प्रतियोंगीता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि माननीय श्री अभिन्न श्याम गुप्ता , ओंलपियन व् अर्जुन अवार्ड विजेता थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जयंत देवांगन, अंतर्राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाए छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल, के करकमलो से संपन्न हुआ है | मुख्य अतिथि महोदय श्री अभिन्न श्याम गुप्ता , ओंलपियन व् अर्जुन अवार्ड विजेता ,के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि खेल को हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, साथ ही हमें सहयोग, धैर्य, और प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाता है।

खेल हमें जीवन के विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने हेतु सभी को शुभकामनाएँ प्रदान किया |विशिष्ट अतिथि श्री जयंत देवांगन, अंतर्राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी, के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि बैडमिन्टन खेल के सन्दर्भ में प्रकाश डाला गया व् सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दिया गया | कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाए छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के द्वारा अपने उदबोधन में आयोजन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए डाक विभाग द्वारा अपने ग्राहकों में विशेषकर बच्चों में बचत की भावनाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली के विकास के लिए खेल को आवश्यक बताया, साथ ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करने पर विचार व्यक्त किया गया | श्री बी एल जांगडे प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग द्वारा अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए सभी अथितियों का स्वागत -सत्कार किया गया है | इस खेल आयोजन पर आदरणीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल एवं निदेशक डाक सेवाए का इस खेल समारोह का आयोजन का अवसर दुर्ग संभाग को प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया | यह अपने तरह का अनोखा आयोजन है | जिसमे कुल 161 बालक /बालिकाएं अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें | यह प्रतियोगिता बालकों/बालिकाओं के 09 वर्ष, 11वर्ष, 13 वर्ष के आयु वर्ग हेतु आयोजित हो रहा है | जिसकी संख्या निम्नानुसार है –वर्ग 09 वर्ष, 11वर्ष, 13 वर्ष कुल बालक 25 35 38 98बालिका 07 25 31 63कुल योग 32 60 69 161श्री जे.एस .पारधी , उप अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग के देखरेख में प्रथम दिवस का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के श्री नितिन भारती गोस्वामी , सहायक अधीक्षक डाकघर दुर्ग , श्री निखिल गौतम , उप संभागीय निरीक्षक, गुंडरदेही, श्री किशन मेहर , उप संभागीय निरीक्षक, बालोद, श्री हेम लाल साहू ,उप संभागीय निरीक्षक, बेमेतरा, श्री दीपक वासनिक , डाकपाल दुर्ग प्रधान डाकघर , श्री प्रेमराज जाचक ,विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा) संभागीय कार्यालय दुर्ग व् सभी कर्मचारियों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है | आज के मैच के परिणाम अंडर 13 बालक वर्ग में युग परमार विजय विरुद्ध अविरल जायसवाल, अथर्व अमितेश विजय विरुद्ध विष्णु, अयान साहू विजय विरुद्ध दीपक, वेदांत विजय विरुद्ध रुद्रांश, ऋतिक माहेश्वरी विजय विरुद्ध राजवीर सिंह, अंडर 11 बालक वर्ग में उत्कर्ष ढोलकिया विजय विरुद्ध आर्यन जैन, देवांश खंडेलवाल विजय विरुद्ध रहनीश रिचाडे, रोनित सिंह विजय विरुद्ध दी देवदीप, आर्यन चेलानी विजय विरुद्ध केशव राजवाड़े, आश्रय देवांगन विजय विरुद्ध रियाज चोपड़ा, अंडर 9 बालक वर्ग में परम बजाज विजय विरुद्ध मनमीत, जियांश आहूजा विजय विरुद्ध आर मैदांस, अन्वी कुमार विजय विरुद्ध सूर्यांश, शिवाय पुजारी विजय विरुद्ध रियान पटेल, अंडर 13 बालिका में सेजल वर्मा विजय विरुद्ध मानवी देवांगन, रितिका राय विजय विरुद्ध निरवि बरदिया, संस्कृति शुक्ला विजय विरुद्ध प्रत्याशा गुप्ता, सासविका सिंह विजय विरुद्ध वाणी पांडे, अंडर 11 बालिका जसलीन कौर विजय विरुद्ध खुशी डाकलिया, डेलिशा मिस्त्री विजय विरुद्ध आर्य झा, तिथि विजय विरुद्ध काव्या, भूमिका राठौर विजय विरुद्ध सांगवी प्रज्ञा, वन्य चंद्राकर विजय विरुद्ध अन्वी चोपड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular