रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस वृक्षारोपण करते हुए मनाया: श्रेयश ताम्रकार रिपोर्टर
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया l संस्था के अध्यक्ष सुश्री शांता जी ने वृक्षों के अनगिनत फायदे और औषधिय गुड़ के बारे में बताया यह संस्था तन मन धन से वृक्षारोपण कार्यक्रम साल भर करते रहते हैं जिस वजह से आसपास के क्षेत्र में हरियाली देखने को मिलती है आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के जुझारू सदस्य भी उपस्थित थे एवं साथ मैं वृक्षारोपण भी किया विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में अध्यक्ष-- सुश्री शांता छत्तीसगढ़िया एवं अन्य सहयोगी डॉक्टर गुलाटी मैडम, श्रीमती रजनी रजक, सियाराम कश्यप, देव सिंह साहू,कैलाश जोशी, भागवत साहू, मारुति बल , लखन लाल मलागर, बालूराम वर्मा, दीपेश वर्मा और अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
Bahut hi badhiya khabar hai👍👍✅✅😊