Thursday, November 20, 2025
26.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeजयंती उत्सवशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़# ताम्रकार समाज, भिलाई ने मनाया श्री सहस्त्रबाहु...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़# ताम्रकार समाज, भिलाई ने मनाया श्री सहस्त्रबाहु जयंती,शुभारंभ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार…” के साथ

*ताम्रकार समाज, भिलाई ने मनाया श्री सहस्त्रबाहु जयंती* श्री सहस्त्रबाहु कल्याण समिति, भिलाई द्वारा कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भगवान श्री सहस्त्रबाहु की जयंती के अवसर पर समिति की वार्षिक आमसभा व दीपावली मिलन का आयोजन इस्पात क्लब सेक्टर-4, भिलाई नगर में धूमधाम से किया गया। आमसभा का शुभारंभ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार…” के साथ हुआ।

भगवान श्री सहस्त्रबाहु के पूजन व आरती पश्चात दीप माला सजाई गई। समिति के अध्यक्ष श्री संतोष ताम्रकार द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत समिति के कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र ताम्रकार द्वारा वार्षिक आय व्यय की जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। नृत्य, गीत, कविता पाठ की प्रस्तुति के साथ ही बच्चों के लिए आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही भजन में श्रीमति हर्षा ताम्रकार, श्रीमति अनिता ताम्रकार, श्रीमति अर्चना ताम्रकार, श्रीमति नेहा ताम्रकार, श्रीमति यामिनी ताम्रकार, श्रीमति रिया ताम्रकार, श्रीमति विजेता ताम्रकार, श्रीमति रोशनी ताम्रकार, श्रीमति कल्याणी ताम्रकार समूह नृत्य में श्रीमति अनिता ताम्रकार, श्रीमति हर्षा ताम्रकार, श्रीमति अर्चना ताम्रकार, श्रीमति नेहा ताम्रकार, श्रीमति रोशनी ताम्रकार, श्रीमति कल्याणी ताम्रकार ने शमा बांधा। एकल नृत्य में श्रीमति वर्षा ताम्रकार, श्रीमति रिया ताम्रकार, कु. खीरांशी ताम्रकार, कु. आद्या ताम्रकार, श्रीमती पूजा, श्रीमती हर्षा ने अपनी अनुपम प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। गीत गायन में श्री पोखराज ताम्रकार, श्री तेजेंद्र ताम्रकार, श्री कमलेश कुमार ताम्रकार, श्रीमति हर्षा ताम्रकार ने व कविता पाठ में श्रीमति यामिनी ताम्रकार की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही। फैंसी ड्रेस प्रतिभागी में श्रीज, वैदिक, विवान, अमृतराज,शिवांग, ऋषभदेव, मिहित, काश्वी, शिवाय और आद्या ताम्रकार विजेता रहे।विशेष उपलब्धि के लिए कु.निहारिका, ओजस, काश्वी, ऐशान, सोविंद को उनके उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री संतोष कुमार, श्री शरद चंद्र, श्री राजेन्द्र, श्री अरविंद, श्री सुशील, श्री रामसजीवन, श्री मनीष, श्री काशी प्रसाद, श्री टेकेन्द्र, श्री तेजेन्द्र, श्री दुर्गा प्रसाद, श्री स्वतंत्र, श्री राकेश, श्री विनय, श्री आलोक, श्री नरेन्द्र, श्री पोखराज, श्री प्रभात, श्री अरुण, श्री कमलेश, श्री महेश, श्री जीवनलाल, श्री पुरषोत्तम, श्री अशोक, श्री राजेश ताम्रकार, एवं सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में समिति की महिलाशक्तियों द्वारा गुपचुप काउंटर भी रखा गया था जिसका स्वाद उपस्थित जनों ने आनंद पूर्वक लिया।अंत मे समिति के सचिव श्री यशपाल ताम्रकार द्वारा आमसभा के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन एवं उपस्थित सदस्यों को भगवान श्री सहस्त्रबाहु जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित कर एकजुटता का संदेश दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular