शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # मीसा अग्रवाल के जन्म दिवस पर जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं को नेवता भोज का कार्यक्रम
जनता शिक्षण समिति नहरपार कैंप दो के तत्वाधान में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल में मेंMN ज्वेलर्स सुपेला एवं डॉ अग्रवाल होम्योपैथी सुपेला भिलाई के तरफ से कनिका अग्रवाल की पुत्री मीषा अग्रवाल के जन्म दिवस के शुभअवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को नेवता भोज का कार्यक्रम विद्यालय में कराया गया इस अवसर पर कनिका अग्रवाल (MN ज्वेलर्स), डॉक्टर मनोज अग्रवाल एवं श्रीमती पायल अग्रवाल ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन वितरित किया ! शाला के. प्राचार्य श्री सी पी चौधरी, ने कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री अरुण द्विवेदी, श्री जैन मिश्रा, श्री अरुण कुमार., टी पांडे., कमलेश कुमार, विनोद कापसे, नीलिमा अवस्थी, नेहा, प्राची, नाहिद, रेणुका जंघेल, सीमादेवांगन, शांति, रूपाली एवं अन्य शिक्षिकाओं ने मीषा अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामना दी.


साभार:-बिनोद कापसे, समाजसेवी

