: *भिलाई: खुर्सीपार लक्ष्मी नारायण वार्ड 44 के राम जानकी मंदिर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आतंक* ; *AAP नेता जसप्रीत सिंग ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की* खुर्सीपार, भिलाई के लक्ष्मी नारायण वार्ड 44, राम जानकी मंदिर क्षेत्र में देर रात तक चल रही असामाजिक और गैर-कानूनी गतिविधियों ने स्थानीय निवासियों में भारी दहशत पैदा कर दी है। क्षेत्र की बहू-बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, समस्त मोहल्लेवासियों ने थाना खुर्सीपार में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गंभीरशिकायत में बताया गया है कि देर रात 11 बजे के बाद मंदिर के सामने वाली सड़क पर कुछ युवक खुलेआम गांजा और शराब का सेवन करते हैं, अभद्र गालियाँ देते हैं, और विरोध करने पर जानलेवा धमकियाँ देते हैं।इन तत्वों के कारण मोहल्ले की महिलाएं और लड़कियाँ छेड़छाड़ (ईव टीज़िंग) की शिकार हो रही हैं और उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पूरे मोहल्ले में भय और अशांति का माहौल है।AAP नेता जसप्रीत सिंग का समर्थन: गश्त बढ़ाने पर जोरइस गंभीर मुद्दे को आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय नेता जसप्रीत सिंग ने सक्रिय रूप से उठाया है। उन्होंने मोहल्लेवासियों का समर्थन करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।जसप्रीत सिंग ने कहा: “इलाके में असामाजिक तत्वों का यह आतंक बहुत चिंताजनक है। हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन इस अति-संवेदनशील मामले का संज्ञान ले और पेट्रोलिंग (गश्त) को तत्काल प्रभाव से बढ़ाए। महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हम मांग करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द FIR दर्ज कर इन तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे।”मोहल्लेवासियों और AAP की मांग है कि क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए ताकि रात के समय भी शांति-व्यवस्था बनी रहे। *जारीकर्ता:समस्त मोहल्लेवासी, लक्ष्मी नारायण वार्ड 44 (राम जानकी मंदिर क्षेत्र)।एवंजसप्रीत सिंग,स्थानीय नेता, आम आदमी पार्टी।मीडिया संपर्क के लिए:जसप्रीत सिंग संपर्क नंबर: 9179881707*



