भिलाई की 58 वर्षीय प्रभा ठाकुर हुसैन ने स्पेन में तीसरी बार की स्काईडाइविंग, हवा में गूंजा “जय जोहार जय छत्तीसगढ़”भिलाई की 58 वर्षीय महिला प्रभा ठाकुर हुसैन ने एक बार फिर आसमान को छू लिया। उन्होंने यूरोप के स्पेन 🇪🇸 के एम्पुरियाब्रावा ड्रॉपज़ोन में 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अपनी तीसरी स्काईडाइविंग पूरी की। यह वही ड्रॉपज़ोन है जहाँ हृतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ की मशहूर बॉलीवुड फ़िल्म “ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा” के स्काईडाइविंग दृश्य फिल्माए गए थे।प्रभा ठाकुर हुसैन ने इससे पहले पहली बार दुबई में और दूसरी बार यूरोप के नीदरलैंड्स के टेक्सल ड्रॉपज़ोन में स्काईडाइविंग की थी। उनका यह तीसरा जंप उनके बेटे अफ़रोज़ इफ्तेखार हुसैन के साथ उसी प्लेन लोड से हुआ, जिसमें से अफ़रोज़ ने बिना किसी इंस्ट्रक्टर के सोलो जंप किया।उनके बेटे अफ़रोज़ इफ्तेखार हुसैन भिलाई के पहले और एकमात्र लाइसेंस प्राप्त स्काईडाइवर हैं।

उन्होंने अमेरिका की यूएसपीए (यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन) से बी-लाइसेंस हासिल किया है और अब तक करीब 100 जंप पूरे कर चुके हैं।अगर आप प्रभा ठाकुर हुसैन की स्काईडाइविंग वीडियो देखेंगे, तो आपको दिखेगा कि जब वे हवा में थीं, तब उन्होंने पूरे जोश के साथ “जय जोहार जय छत्तीसगढ़” का नारा लगाया। उनका मानना है कि उम्र कभी एडवेंचर का रास्ता नहीं रोक सकती। वे पिछले तीन वर्षों से हर साल स्काईडाइविंग कर रही हैं और उनका कहना है कि उड़ान और एडवेंचर उन्हें जीवन का असली आनंद देते हैं।उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं यह सब अपने परिवार के सहयोग के बिना नहीं कर सकती थी। मेरा परिवार ही मेरी ताकत है। मुझे उड़ना और एडवेंचर पसंद है, और मैं चाहती हूं कि मेरी कहानी दूसरों को भी नए अनुभव करने के लिए प्रेरित करे।”प्रभा ठाकुर हुसैन का संदेश:“उम्र कोई बाधा नहीं, अगर दिल में उड़ने का जुनून हो।”


