जवाहर नवोदय विद्यालय बोरइ में 9 से 18 जून तक एनसीसी कैंप आयोजित : श्रेयश ताम्रकार रिपोर्टर
June 10, 2024 शिवराज टाइम्स: 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में 09 से 18 जून तक का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान के उद्घाटन भाषण एवं कैडेटों की रैंक सेरेमनी से प्रारंभ हुआ । उन्होंने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न कालेज एवं स्कूल के कुल 509 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया। उन्होंने एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। एनसीसी कैडेट में देश प्रेम व सेवा भाव के साथ सशास्त्र सेना में करियर बनाने से संबंधित जानकारी दी । उन्होंने एनसीसी कैडेट को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करने एवं जल संरक्षण और जल की बर्बादी को रोकने के उपाय पर प्रकाश डाला।