Monday, December 23, 2024
spot_img
15.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeBlogNEET परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ हुए अन्याय की हो जांच :...

NEET परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ हुए अन्याय की हो जांच : मोनेश बंछोर🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

शिवराज टाइम्स: कृष्णकांत साहू पत्रकार🔸️ NEET परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ हुए अन्याय की हो जांच - मोनेश बंछोर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने NEET 2024 परीक्षा को एक गंभीर घोटाला करार देते हुए 24 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाना कहा है!उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है की इस घोटाले की व्यूरचना उसी समय बना ली गई थी जब परीक्षा के लिए निर्धारित पंजीकरण की घोषित तिथि 9 परवरी से 16 मार्च तक बढ़ाने के पश्चात परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा स्टेक होल्डर के अनुरोध का बहाना देते हुए पंजीकरण को 9 और 10 अप्रैल तक दो दिनों के लिए खोला गया था!जबकि आप दो बार ऐसा कर चुके थे तो पंजीकरण फिर से क्यों खोला गया? मोनेश बंछोर ने कहा की 67 छात्रों को 720 में पूरे 720 अंक प्राप्त हुए जिसमें 6 छात्र हरियाणा के एक ही केंद्र से थे ! और इन्हीं 67 टॉपर्स में से 44 छात्र ग्रेस अंक पाकर टॉपर बने हैं अर्थात उनके अंक बढ़ाकर टॉपर बनाया गया है! सूची में 67 टॉपर्स को 720 में 720 अंक प्राप्त किए,उनके बाद 68 और 69 रैंक हासिल करने वाले छात्र को 718 तथा 719 अंक का मिलना नीट अंकन योजना के अनुसार गणितीय तौर पर संभव ही नहीं है !इस तरह का कृत्य परीक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए NTA को शक के दायरे में ला खड़े कर रहा है! साथ ही NEET के परिणाम जो की पहले 14 जून को घोषित किए जाने थे लोकसभा परिणाम वाले दिन 4 जून को घोषित किया जाना भी सवाल खड़े कर रहा है!सम्पूर्ण विषयों की उच्चस्तरीय एवम निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए एवम घोटाला पाए जाने पर दोषियों के लिए कठोर कार्यवाही होनी चाहिए!

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular