Tuesday, January 13, 2026
19.1 C
Delhi
Tuesday, January 13, 2026
spot_img
HomeBlogशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # नए साल में "स्वागतम् केटरर्स डेकोरेटर्स...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # नए साल में “स्वागतम् केटरर्स डेकोरेटर्स एवं इवेंट आर्गनाइजर” स्मृति नगर में ओपन💐 अमिताभ भट्टाचार्य संस्थापक

*भिलाई के रहवासियों के लिए नए साल में स्वागतम् केटरर्स डेकोरेटर्स एवं इवेंट आर्गनाइजर का हुआ स्मृति नगर में हुआ आरंभ* *भिलाई* , विगत 25 वर्षों से छत्तीसगढ़ के बड़े होटलों में अपनी सेवा देने के बाद अमिताभ भट्टाचार्य ने अपनी खुदकी कैटरिंग कि संस्थान स्वागतम् कैटरर्स डेकोरेटर एवं इवेंट आर्गनाइजर के नाम से कैटरिंग व्यवसाय कि संस्था स्मृति नगर से आरंभ की है !उनके साथ शहर और शहर के बाहर के भी इवेंट आर्गनाइजर जुड़े है जो आने वाले शादियों के मुहूर्त महीनों में शादी , विवाह , एवं अन्य भव्य समारोह में अपनी सेवा भिलाई वासियों को देंगे !उन्होंने खास बातचीत में कहा कि मेनू कि लेटेस्ट एवं विशाल रेंज और क्वालिटी सर्विंग उनकी खासियत एवं एक मात्र उद्देश्य है !उन्होंने अपने होटल एवं रेस्टोरेंट के अनुभव को अब कैटरिंग सेवा में उतारने का बीड़ा भिलाई वालो के लिए उठाया है !हॉस्पिटालिटी एवं कैटरिंग के व्यवसाय में लगातार काफी बदलाव आए है समय की मांग को देखते हुए उन्होंने शुरुआती कार्यक्रम मेंहदी,संगीत ,हल्दी, बारात स्वागत से लेकर , दोनों पक्षों के रहने की व्यवस्था से लेकर , रिसेप्शन के कार्यक्रम को भी बहुत सौम्य एवं नए अंदाज में पिरोया है !उन्होंने बताया कि बारात स्वागत से लेकर बिटिया कि बिदाई तक होने वाले आयोजनों में उच्च गुणवत्ता के सामनों का समायोजन किया गया है जिसे लोगों को बहुत पसंद आएगा ,और इन सभी कि पूरी जिम्मेदारियों को वह वर और वधू पक्ष से अपने ऊपर लेकर उन दोनों ही पक्षों को जिम्मेदारियों से मुक्त रख कर , इंजॉय करने कहा है !उनके सभी टेंशन अब स्वागतम् कैटरर्स डेकोरेटर एवं इवेंट आर्गनाइजर का हुआ !उनके इस नए अंदाज हेतु उनके चाहने वालो एवं शुभचिंतको का बधाई संदेश लगातार पहुंच रहा है !अमिताभ भट्टाचार्य संस्थापक स्वागतम् कैटरर्स डेकोरेटर एवं इवेंट आर्गनाइजर, स्मृति नगर भिलाई मो न 9109833227

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular