शिवराज टाइम्स : 12 दिन से छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे हैं राउरकेला के बांगर कला में भिलाई की कंपनी एसपीएस कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने राउरकेला मैं आयल ब्रिज का काम लिया हुआ है जिसमें भिलाई के लगभग 20 मजदूर सुपरवाइजर ठेकेदार शामिल है जो इस कंपनी के काम में लगे हुए थे और कार्य पूर्ण करने के पश्चात अपने मालिकों को फोन लगा रहे थे पर पेमेंट के नाम से कोई भी मालिक फोन तक नहीं उठा रहे हैं आज 6 से 7 मजदूर सुपरवाइजर और ठेकेदार उनके भिलाई स्थित हेड ऑफिस में पेमेंट के लिए बात करने पहुंचे मालिकों द्वारा बात करने से इनकार करने पर पार्किंग मैं धरना देकर बैठ गए पेटी कॉन्टैक्टर शेर सिंह ने मीडिया को बताया कि हम सब ने काम कंप्लीट कर दिया है बिल कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को दे दिए हैं और ठेकेदार के श्रमिक ठेकेदार को गाली गलौज करके अपना पेमेंट मांग रहे हैं और अभी राउरकेला में फंसे हुए हैं कंपनी के मालिकों ने नीचे आकर कंपनी के सुपरवाइजर कॉन्टैक्टर को खरी खोट सुनानी शुरू कर दी और 112 को डायल करके ऑफिस पर बुला लिए 112 के वाहन में शेर सिंह ठेकेदार को बैठकर थाने ले हैं वहां पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत लिखित में दी है प्रार्थी ठेकेदार शेर सिंह का कहना है की मालिकों द्वारा ऐसा और भी लोगों के साथ किया गया है और यह चाहते हैं कि लेबर कोर्ट केस बन जाए और इन श्रमिकों को पैसा 10 से 15 साल बाद आराम से देना पड़ेगा और यह लोग लेबर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहे कॉन्टैक्टर शेर सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी परेशानी भी लिखित रूप से रखेंगे क्योंकि इनका काम दूसरे स्टेट में हुआ है इन सभी पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है और घर परिवार को उधार में राशन लेना पड़ रहा है
Bahut badhiya
Thanks bhai