16 जून दिन रविवार को संध्या 4:00 बजे से नागपुर संविधान चौक में बुद्ध गया महाबोधि विहार आंदोलन में बोधन एवं अंबेडकरवादियों का विशेष सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल देशमुख विधायक विकास ठाकरे पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री बन वन साहब कामठी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष माया ताई चौरे सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया मार्गदर्शन के रूप में भंते गण उपस्थित रहे मुझे प्रमुख अतिथि बतौर आमंत्रित किया गया


