Friday, April 4, 2025
spot_img
33.1 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeBlogसुकमा को 132/33 केवी पावर टांसफार्मर की सौगात 394 गावो 62000 उपभोक्ताओं...

सुकमा को 132/33 केवी पावर टांसफार्मर की सौगात 394 गावो 62000 उपभोक्ताओं को लाभ : कृष्ण कांत साहू पत्रकार

सुकमा को 132/33 केवी पाॅवर ट्रांसफार्मर की सौगात, 394 गांवों-62000 उपभोक्ताओं को लाभ … रायपुर । राज्य के आदिवासी बहुल सघन वनांचल में स्थित दक्षिण बस्तर जिले को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर विद्युत विकास की नई सौगात मिली है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अनुसूचित क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं, सचिव ऊर्जा तथा स्टेट पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के मार्गदर्शन में सुकमा में 40 एमवीए क्षमता का 132/33 केवी अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा ऊर्जीकृत कर दिया गया है । श्री साय और श्री दयानन्द ने इस नई उपलब्धि के लिये दक्षिण बस्तर की जनता को बधाई दी है । इस अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के प्रारंभ होने से 394 गांवों यथा

छिंदगढ़,नेतानार,तोंगपाल,सुकमा,गादीरास सहित विभिन्न गांवों के 62,000 से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा । स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के एम डी श्री राजेश कुमार शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिये मुख्य अभियंता लाइन तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी है । उन्होंने बताया कि स्टेट पाॅवर कंपनी की पूंजीगत व्यय योजना के अंतर्गत किए गये इस महत्वपूर्ण कार्य से अंचल की विद्युत पारेषण प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी । इससे आदिवासी अंचल में विद्युत आधारित व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य व गृहस्थ जीवन में बेहतरी के नये रास्ते बनेंगे । इस अवसर पर श्री अविनाश सोनेकर, मुख्य अभियंता , श्री वी ए देशमुख ,अधीक्षण अभियंता ,श्री बी आर नाग ,श्री डी एस कतलम, श्री उमाकांत यादव, श्री उग्रसेन डडूरिया, श्री एच के टोप्पो सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular