पुलिस कप्तान ने एक दिन की अंतराल के बाद सोमवार को 27 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की है जिसमें एक थानेदार को थाने की जगह चौकी के प्रभार सौंपा है इसके अलावा 12 दरोगा और 14 सब इंस्पेक्टर तबादला किया गया है सोमवार को एसपी जितेंद्र शुक्ला के कार्यालय से जारी सूची में नंदिनी थाना के प्रभारी रहे राजेश साहू को जेवरा सिरसा प्रभारी का प्रभार दिया गया है वहीं अब तक इस चौकी का प्रभार संभाल रहे खगेंद्र पाथरे को नेवई थाना किया गया है महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत को भिलाई नगर थाना भेजा गया है इसके अलावा रक्षित केंद्र में पदस्थ नमिता टेकाम और पद्मनापुर थाना
अमित अदानी को दुर्गा कोतवाली और श्रीराम पंड्रो को धमधा दीनदयाल वर्मा को दुर्ग कोतवाली देवी लाल साहू को कुम्हारी मोरध्वज प्रधान को वैशाली नगर सब इंस्पेक्टर पुनीत अम्लेश्वर थाना से जामुल ट्रांसफर किया गया है इसी तरह अन्य एएसआई ओर सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने एक थानेदार 12 सब इंस्पेक्टर और 14 एएसआई के तबादला किए दो दिन पहले 16 निरीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट की गई थी जारी