प्रेस विज्ञप्ति
आज छत्तीसगढ़ महासभा जिला दुर्ग द्वारा आरंग में हुवे मॉबलिंचिंग के विरोध में दुर्ग जिला अपर कलेक्टर को छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अल्प संख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मंडल *दुर्ग जामा मस्जिद के सदर जनाब हाजी मो.रिजवान साहब एवं तकियापारा अक्सा मस्जिद के सदर जनाब शरीफ खान( पिंटू) साहब की सदारत में हाजी कलाम रजा साहब, नशीम खान साहब, मो जमीर साहब, अकमल सिद्दीकी साहब, मो कशीद खान साहब,* की उपस्थिति में एक ज्ञापन सौंपा गया.
. सादर *मो.शरीफ खान*भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मो नंबर. 9827177486