नई सोच सामाजिक संस्था द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के महत्व को ध्यान में रखकर नई सोच सामाजिक संस्था ग्राम गिधवा द्वारा वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जा रहा है इस कार्य की निरंतरता को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी दिनांक 26/6/.2024 को संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती भारती साहू संस्था की सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि वैशाली नगर ने बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में धरती के बढ़ते तापमान को नियंत्रित रखने लगातार कम हो रही वर्षा एवं जलवायु पैटर्न परिवर्तन अप्रत्याशित मौसम के प्रभाव को कम करने वृक्षारोपण अति आवश्यक है इसलिए संस्था के माध्यम से युवाओं को जोड़कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है प्रथम प्रयास के तौर पर हम लोगों ने अपने गांव का चयन किया और इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण पश्चात पूरे समय उसकी देखरेख तथा सुरक्षा की जाती है इस प्रकार सत प्रतिशत पौधों को सुरक्षित रख अभियान को सफल बनाया जा रहा है जो उनके समर्पण को दर्शाया दर्शाता है
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नई सोच सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री हार्दिक साहू सरपंच श्री भूषण सागर ,उपसरपंच श्री पेमूराम साहू ,श्री प्रेम नारायण साहू ,एसडीओ जल संसाधन विभाग, श्रीमती केवड़ा साहू (पूर्व सरपंच) संस्था के संस्थापक श्री चंद्र भूषण साहू ए.एस.आई., श्री विनय कुमार पम्मार थाना प्रभारी घुमका, नीलेश्वर साहू ,संदीप यादव ,थान सिंह साहू, परमानंद साहू सलाहकार तहसील .साहू संघ घुमका, बालेश्वर साहू, गुलशन, धनंजय साहू, नवीन साहू की किशुक, लक्ष्य एवं मयंक साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे
संस्था के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया वृक्षारोपण कार्य हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेम नारायण साहू भिलाई 1100, तामेश्वर साहू बेंगलुरु 1100 ,पेमू राम साहू 1100 ,हार्दिक साहू 1100, चंद्रभूषण साहू 2100, नीलू साहू 500, छत्रधारी साहू इंदौर 11 00, परमानंद 500, सत्यम साहू 1100 ललित साहू बिलासपुर 1100 सहयोग प्राप्त हुआ है जिससे पौधों एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है