Tuesday, December 24, 2024
spot_img
12.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogबारिश में कोई ना हो बेघर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने...

बारिश में कोई ना हो बेघर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने की चिंता कलेक्टर को लिखा पत्र🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

बारिश में कोई ना हो बेघर, विधायक ने की चिंता, कलेक्टर को लिखा पत्र
भिलाई।


भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर के गरीब और असहायक लोगों की चिंता की। ऐसे लोग जिनका खुद का मकान नहीं है. अपने परिवार के साथ में बीएसपी के मकान में रह रहे है और अपना जीवन बसर कर रहे है. एसे लोगों की फिक्र करते हुए विधायक श्री यादव ने पहल की है और कलेक्टर को पत्र लिख कर साफ निर्देश दिए है की टाउनशिप क्षेत्र में बारिश के मौसम में बेदखली की कार्यवाही पर रोक लगाया जाए।


विधायक ने अपने पत्र में लिखा है की श्रीमती मोहनी राव, पता-सेक्टर-6, भिलाई सहित अन्य लोगों ने जनदर्शन में बीएसपी प्रबंधन द्वारा बारिश के मौसम में बेदखली की कार्यवाही से अवगत कराते हुए रोक लगाने निवेदन किया गया है।
ज्ञात हो कि टाउनशिप क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निवासरत है। जिन्हें बारिश के दौरान बिना व्यवस्थापन के खाली कराया जाना मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है। अतः शासन के आदेशानुसार बारिश में बेदखली की कार्यवाही पर रोक का पालन करते हुए एवं नियमानुसार प्रभावितों को पंजीकृत कर इन्हें शासन की योजना “मोर मकान-मोर आस” के तहआवास आवंटन का लाभ दिलाने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular