*राधा स्वामी सत्संग न्यास बोरीगारका गांव में पर्यावरण मित्र मंडल का पौधारोपण अभियान*
बालूराम वर्मा जी की नर्सरी रशियन कॉम्प्लेक्स सेक्टर 7 से विभिन्न प्रजाति जिसमे करंज, नारियल, शीशम, गुलमोहर, सागौन, बकुल के 30 सदाबहार पौधे ले जाकर बोरीगारका गांव के राधा स्वामी सत्संग न्यास में लगाए है इस अभियान में बालूराम वर्मा, दीपेश वर्मा, संजय महाजन, प्रफुल्ल कलस्कर, सियाराम कश्यप, कैलाश जोशी, मनोज चौबे, लखन लाल, सुमित सेन, अरूप रॉय, मारुति बल, द्वारका प्रसाद चौधरी, चंद्र शेखर सिंह, लवकुश स्वर्णकार, नीतेश, विशाल कटारिया, देवसिंग साहू , देशबंधु शर्मा और सत्संग न्यास से पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों ने विशेष सहयोग दिया है