Tuesday, December 24, 2024
spot_img
15.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogइस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यक बैठक सेक्टर 6 यूनियन...

इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यक बैठक सेक्टर 6 यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुआ : चिन्ना केशवलु 🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति

आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यक बैठक सेक्टर 6 यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई

बैठक में विभिन्न मुद्दों एवं कर्मचारियों के सम्बंधित विषयो पर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई, एवं संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने 3 एवं 4 जुलाई 2024 को रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों को दिया गया | भिलाई इस्पात संयंत्र में वर्तमान में चल रही गतिविधि एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई | भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा बिना किसी पूर्व तैयारी एवं बायोमेट्रिक रिकॉर्डर की कार्य प्रणाली प्रक्रिया पूरी किए बिना और रिकार्डिंग उपकरणों की विश्वसनीयता एवं दक्षता को जांचे बगैर प्रबंधन द्वारा नई प्रणाली को लागू करने से कर्मचारियों में अनेक समस्याए आ रही है जैसे की गेट में जाम की स्तिथि निर्मित हो रही है, दुर्घटनाए लगातार बढ़ रही है, जिसे प्रबंधन एक माह गुजरने के बाद भी जाम एवं सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पा रहा है | संयंत्र के अंदर एवं बाहर के मुख्य मार्ग की स्तिथि आज भी गड्डो से भरा पड़ा है, संयंत्र के अंदर शौचालय, विश्रामगृह एवं जलपान गृह जैसे मूलभूत सुविधाए का अभाव / दयनीय स्तिथि में है | प्रबंधन के इस एकतरफा हिटलर शाही रवैया से संयंत्र कर्मियों में अत्याधिक मानसिक तनाव एवं अफरातफरी के माहौल है जिसका सीधा असर आने वाले समय में प्रोडक्सन पर पडने की संभावना है |

प्रबंधन द्वारा जल्दबाजी में नई हाजिरी प्रणाली व्य्वास्थापन का बिना किसी पूर्व तैयारी एवं पूर्व ट्रायल के एका एक व्यवस्था लागू करने से प्रबंधन एवं कंपनी के साथ सौदा संदेह के दायरे में है | भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग है की जबतक सभी विभागों में लगाए गए फेस रीडिंग उपकरणों की दक्षता की जांच एवं सम्पूर्ण कार्य प्रणाली व्यवस्थित न हो जाए | तब तक किसी भी कर्मचारी को हो रही समस्या का समाधान हेतु पुरानी प्रणाली को समान्तर ३ माह तक चलाये जाए ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो | आज की बैठक में मुख्य रूप से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, उपाध्यक्ष सन्नी एप्पन ,डिल्ली राव, जगजीत सिंह, सुधीर गडेवाल, संयुक्त महामंत्री,प्रदीप पाल, जोगिन्दर कुमार, ,सचिव वेंकट रमैय्या,गंगा राम चौबे, संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय , संतोष सिंह, नवनीत हर्देल,भागीरती चंद्राकर, घनस्याम साहू संतोष जगन्नाथ नाले, राम कुमार साहू उपास्तिथ थे |

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular