” _नेशनल लेवल कंपटीशन टैलेंट रनवे ‘फैशन शो एवं नृत्य’ में लेरीना काशी पुरी ने बाजी मारी!
रायपुर, 11 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित नेशनल लेवल कंपटीशन टैलेंट रनवे ‘फैशन शो एवं नृत्य’ में लेरीना काशी पुरी ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और फैशन शो में सेकंड पोजीशन तथा नृत्य में फर्स्ट पोजीशन हासिल की।
इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा शर्मा, जिन्होंने दबंग 3 और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है, ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों के साथ नृत्य किया और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ फिल्म के कई एक्टर, सोशल वर्कर, फिल्म प्रोड्यूसर, छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंकराम वर्मा, राजधानी रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, बसना विधायक संपत अग्रवाल, एवं कई सोशल वर्कर तथा कई इंडस्ट्री के लोग मौजूद थे।
टैलेंट शो की डायरेक्टर एवं ऑर्गेनाइजर कविता सोनी (बॉलीवुड एक्टर्स एंड सोशल वर्कर) ने भी बच्चों के साथ खूब इंजॉय किया!
लेरीना काशीपुरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए, उनके पिता श्री कैलाश काशीपुरी एवं माता लीला देवी काशीपुरी ने कहा कि वे अपनी बिटिया की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित हुए।”_