इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर विशेष-छत्तीसगढ़ी छंद बद्ध गणेश वंदना रिलीज होगी जो पहले भी यूट्यूब पर आ चुकी है


परंतु नए कलेवर में छत्तीसगढ़ी खुशबू के साथ दोबारा आपके सामने आएगा।इस गणेश वंदना को हास्य कवि गजराज दास महंत ने लिखा है एवं डॉ सोनाली चक्रवर्ती एवं गजराज जी ने गाया है। वीडियो का निर्देशन सोनाली चक्रवर्ती द्वारा किया गया है एवं इसमें स्वयंसिद्धा समूह की महिलाओं एवं गणेश मंदिर समिति राधिका नगर ने सहयोग किया है !राधिका नगर समिति के सहयोग से यह शूटिंग पूरी की गई है। आज इस शूटिंग के दौरान डॉक्टर सोनाली चक्रवर्ती एवं गजराज महंत जी से मुलाकात के दौरान ज्ञात हुआ कि क्यों ना छत्तीसगढ़ की धरती पर छत्तीसगढ़ी मधुर बोल के साथ गणपति वंदना लोगों तक लाई जाए!दोस्तों हम सबको उम्मीद है इस मधुर भजन को इतनी सुंदर शब्दों में पिरोया एवं गाया गया है कि आप सभी को बहुत पसंद आएगा !मैं डॉक्टर सोनाली चक्रवर्ती जी एवं गजराज महंत जी के पूरी टीम को इस हेतु शुभकामनाएं देता हूं ! अमिताभ की कलम से✍

