Tuesday, December 24, 2024
spot_img
12.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogभिलाई का राजा गणेश पूजा उत्सव: शहर का सबसे लोकप्रिय पंडाल, हजारों...

भिलाई का राजा गणेश पूजा उत्सव: शहर का सबसे लोकप्रिय पंडाल, हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति :– भिलाई का राजा गणेश पूजा उत्सव: शहर का सबसे लोकप्रिय पंडाल, हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब।

भिलाई, 14 सितम्बर 2024: सेक्टर 7 हाईस्कूल दशहरा मैदान में युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित ‘भिलाई का राजा’ गणेश पूजा उत्सव इस वर्ष भी शहर का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है। हर दिन 7000 से 10,000 श्रद्धालु पंडाल में आकर भगवान गणेश के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। भव्य और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में सजी गणेश प्रतिमा पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है,

और यह पंडाल भिलाई का सबसे वायरल पंडाल बन चुका है।कल के विशेष कार्यक्रम में दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल, वैशाली नगर भिलाई के विधायक श्री रिकेश सेन, और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन गणमान्य अतिथियों ने भगवान गणेश के दर्शन किए और आयोजन की सराहना की। उन्होंने पूरे शहर के लिए मंगलकामनाएं भी व्यक्त कीं।‘भिलाई का राजा’ की भव्य मूर्ति और आकर्षक पंडाल ने पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचा है।

हर दिन आयोजित हो रही आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पंडाल को और भी खास बना दिया है। मंडल के आयोजकों ने कहा, “भिलाई का राजा के रूप में यह आयोजन न केवल भक्तों की आस्था का केंद्र है, बल्कि पूरे शहर का सबसे चर्चित और वायरल पंडाल भी बन गया है।”इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महावीर डेवलपर्स और कंस्ट्रक्शन, डि.बी. कमर्शियल कंपनी, रिवेरा रिसॉर्ट, महोबिया प्रॉपर्टीज, चौहान, iNSPiRE, सुमीत बाजान, सत्कार गैस, एवन इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पंदन हार्टकेयर, ब्लूड विज्ञापनदाता, और भिलाई सहार का विशेष आभार व्यक्त किया गया है।गणेश विसर्जन तक चलने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं और भव्य कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, जिससे यह आयोजन इस वर्ष के सबसे यादगार उत्सवों में से एक बन गया है।यह जानकारी श्री गणेश पूजा समिति सेक्टर 7 के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने दिया ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular