Saturday, December 28, 2024
spot_img
16.1 C
Delhi
Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeBlogभाजपा राज की गुंडा गर्दी ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता...

भाजपा राज की गुंडा गर्दी ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता का अमन चैन छीना:– बृजमोहन सिंह🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

भाजपा राज की गुंडागर्दी ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता का अमन चैन छीना—–

सुपेला शासकीय अस्पताल मे भाजपाइयों द्वारा किये गए तोड़फोड़ एवं वहाँ के स्टाफ एवं नर्स से किये गए अभद्र व्यवहार तथा मारपीट किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए उक्त असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग वैशाली नगर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने की है उन्होंने एक बयान मे कहा की ज़ब से प्रदेश मे भाजपा की सरकार आई है तब से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है, पूरे प्रदेश मे गुंडागर्दी, हत्या, बलात्कार, लूट, छेड़ छाड़ के मामले बढ़ रहे है

सरकार ने आँखे मूँद ली है, आज सुपेला मे भी सुबह सुबह भाजपा के लोगो ने शराब के नशे मे धुत होकर अस्पताल मे खूब हंगामा मचाया स्टाफ से मारपीट की,, नर्स लोगो से बदतमीज़ी एवं छेड़ छाड़ की उनकी गुंडा गर्दी इतने उफान पर थीं की वहाँ उपस्थित सुरक्षा गार्डो की भी उन लोगो ने जबरदस्त पिटाई की —भाजपा सरकार की पुलिस पहले की ही तरह मौन है घटना समाप्त होने के बाद पहुंचकर खाना पूर्ति कर रही है अस्पताल के स्टाफ पर दबाब बना रही है कि वे लोग चुप हो जाये ऐसा लगता है कि उक्त भाजपाई गुंडे पुलिस के संरक्षण मे ही अस्पताल जाकर तोड़फोड़, मारपीट, एवं उपद्रव कर रहे थे बृजमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कि जीवन दीप समिति कि बैठक मे यह तय किया गया था कि इस प्रकार के उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन की तरफ से 1–4 गार्डो की 24 घंटे उपस्थिति रहेगी किन्तु सुपेला पुलिस ने उन्हें भी यहां से हटा दिया है पूरे पुलिस तंत्र ने नागरिकों की सुरक्षा से ध्यान हटाकर अवैध वसूली, हफ्ता वसूली जुआखोरी , सट्टा खोरी मे अपना ध्यान लगा दिया है और नेताओं तथा अपराधियों की खिदमत मे लगे रहते है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह ने जिले के जागरूक पुलिस कप्तान से मांग की है कि इस प्रकार के अपराधियों के अपराध पर शीघ्र अंकुश लगाए तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा अस्पताल मे सुरक्षा का उचित प्रबंध किया जाये ताकि इस प्रकार के घटनाओ की पुनरावृति न हो सके —

भिलाई: — 24/9/2024
श्री विद्यारतन भसीन सेतु अंडर ब्रिज सुपेला जेपी चौक के पास आपस में तीन से चार गाड़ी वाहन चालक टकराए आपस में खूब गाली गलौज हुआ सब एक दूसरे को दोष दे रहे थे असल कारण पर तो किसी ने गौर नहीं किया वह है इस अंडर ब्रिज की खामियोंसे भरी डिजाइन
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular