Saturday, December 28, 2024
spot_img
16.1 C
Delhi
Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeBlogभिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन का पत्रकार वार्ता, बताया यूनियन की उपलब्धियां🔸...

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन का पत्रकार वार्ता, बताया यूनियन की उपलब्धियां🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन का पत्रकार वार्ता आज दिनांक 26 सितंबर 2024 भिलाई भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन मान्यता में आने के बाद प्रबंधन से कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करते आ रही है |

शत प्रतिशत प्रयास जारी हैं ।फलस्वरूप यूनियन की उपलब्धियां आपके समक्ष प्रस्तुत है।भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपलब्धियाँ· लाइसेंस में आवास आवंटन सुविधा के तहत 200 वर्गफीट मकानों के लिए अमानत राशि जो पूर्व में 5 लाख थी जिसे कम कर 2.5,लाख रूपये कराया गया।· हॉस्पिटल में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करते हुए कार्डियोलॉजिस्ट के साथ 32 नए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हुई।· अधिकारियों के लिए बने भिलाई क्लब व स्टील क्लब की तरह ही कर्मचारियों के लिए दो क्लबो सेक्टर-7 एवम सेक्टर-4 मॉडल क्लब हेतु 1.5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई जिसका कार्य प्रगति पर है एवं बाकी सभी क्लबो का भी संधारण कार्य प्रगति पर है।· मरीजों का रेफरल प्रक्रिया का सरलीकरण कराया गया।· प्राथमिकता के आधार पर वर्षा के पूर्व टार फ़ेल्टिंग का कार्य 1200 से अधिक मकानों में कराया गया एवं आवास आबंटन कार्य में तेजी लाई गई।· आवास आवंटन नीति में संशोधन कर S-1 वाले को NQ-4 एवं S-6 वालों को NQ-5 की पात्रता कराई गई।· नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल स्कीम को पून; लागू करवाया गया।· टाउनशिप के आवास मेन्टेन्स के स्थायी समाधान हेतु केंद्र सरकार की कंपनी एनबीसीसी के साथ बीएसपी का कार्य अनुबंध हुआ जिससे कि सभी टाउनशिप के आवासों का संधारण एवं उन्नयन कर्मचारियों के आवश्यकता के अनुसार समय सीमा में हो सके।· कर्मचारी हितों का ध्यान में रखते हुए सीपीएफ ऋण की राशि वेतन का 12 गुना से बढ़ाकर 18 गुणा कराया गया एवं कटौती अधिकतम 60 वहाँ से बढ़ाकर 84 मना किया गया।

· भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर 10 सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का कार्य शुरू कराया गया।· भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा ₹10,00,000 दस लाख की राशि सामूहिक दुर्घटना बीमा शुरू कराया गया।टाउनशिप के सेंट्रल एवनयू मुख्य सड़कों में एल आ डी बल्ब लगवाये गये ।सेक्टर 9 अस्पताल में डाक्टरों की कमी दूर करने में सफल रहे । स्थायी एवं अस्थायी रूप से डाक्टरों की भर्ती कराया गया ।कार्डियोलाजी,न्यूरो फिज़िशियन,और न्यूक्लियर मेडिसिन,रेडियो लाजी एवं पैथोलॉजी के डाक्टरों की कमी को दूर करने में सफल रहे ।अस्पताल में कार एवं मोटरसाइकिल स्टेंड सर्व सुविधा युक्त बनवाया गया ।भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का यूनियन एवं कर्मचारियों के प्रति हिटलर शाही एवं भेदभाव पूर्ण रवैया है ।कर्मचारियों के हित में कोई भी कार्य टालने के अलावा कोई भी कार्य करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है ।उक्त जानकारी भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू द्वारा दी गई ।पत्रकार वार्ता में संघ की ओर से महामन्त्री चन्ना केशवलू ,उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,संयुक्त महामन्त्री प्रदीप कुमार पाल,अनिल गजभिये,भूपेन्द्र बंजारे सह सचिव संतोष जगन्नाथ नाले उपस्थित रहे ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular