Wednesday, December 25, 2024
spot_img
20.1 C
Delhi
Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeBlogकला मंदिर प्रांगण में स्वच्छता वीरो का हुआ सम्मान 💐स्वच्छता ही सेवा...

कला मंदिर प्रांगण में स्वच्छता वीरो का हुआ सम्मान 💐स्वच्छता ही सेवा है🔸️ अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर

स्वच्छता ही सेवा है – आज कला मंदिर सिविक सेंटर प्रांगण में विधायक रिकेश सेन एवम पूर्व विधान सभा अध्यक्ष आदरणीय प्रेम प्रकाश पांडे जी के करकमलों से ” *हम साथ साथ है ग्रुप* ” दाऊ बाड़ा तालाब, शिवाजी नगर , वार्ड 7 को उनके वार्ड 7 ब उसके आस पास तकरीबन लगे कालोनी में 10 वर्षों से लगातार स्वक्षता एवम पर्यावरण हेतु अनुकरणीय कार्य हेतु स्वक्षता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया !

मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस ग्रुप के सदस्य अपने रुचि से ब अपने समय में से रोजाना कुछ समय निकाल स्वक्षता हेतु कार्य कर रहे है ! जिस तरह से इन्होंने दाऊ बाड़ा तालाब शिवाजी नगर को गोद लिया है ऐसे ही अलग अलग वार्ड के लोग ब समाज के लोग अगर जागरूक हो जाए ,तो वैशाली नगर क्षेत्र के सभी तालाब स्वक्षः ब सुन्दर हो जायेगे! ओर तो और सदस्य वृक्षों को लगाने के साथ साथ उसके संरक्षण हेतु भी लगातार कार्य कर रहे है ! प्रत्येक सदस्यों के जन्मदिन पर भी एक पेड़ लगाया ब उसे संरक्षण दिया जाता है ! राधिका नगर वार्ड का मेन रोड एव कई कालोनियां इन सदस्यो कि विगत कई वर्षों कि मेहनत से आज हरियाली युक्त हो गई है ! मै रिकेश सेन ज़ी विधायक वैशाली नगर का आभार व्यक्त करता हूं कि ऐसे आयोजनों से स्वक्षता ब पर्यावरण की ओर कार्य करने वालो का मनोबल और बढ़ता है!और हम सब भिलाई शहर को स्वक्षता कि दिशा में ऐसे पहल से आगे ले जाते हैं! बहुत बहुत धन्यवाद ! अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular