Wednesday, December 25, 2024
spot_img
20.1 C
Delhi
Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeBlogसिविक सेंटर भिलाई में रामायण एक जीवंत महाकाव्य भाग 1 का विमोचन...

सिविक सेंटर भिलाई में रामायण एक जीवंत महाकाव्य भाग 1 का विमोचन मूर्धन्य संत महात्माओं के द्वारा किया गया🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

सनातन धर्म परिषद भारत के सौजन्य से विष्णु पाठक श्रीमती संयुक्त पार्टी एवं हितेश कुमार सोनवानी के संपादक एवं शंकर संकलन करता के सौजन्य से दिनांक 22 अक्टूबर 2024 मंगलवार दोपहर 2:30 बजे इसी भवन आंध्र बैंक के पीछे सिविक सेंटर भिलाई में रामायण एक जीवंत महाकाव्य भाग 1 का विमोचन मूर्धन्य संत महात्माओं के द्वारा किया गया

इस कार्यक्रम में संत श्री अवध बिहारी दास जी अध्यक्ष सनातन धर्म परिषद भारत संत श्री ज्ञानी दास महत्यागी तेरी खड़ी आश्रम कामधेनु संजीवनी संस्थान साले कासा गोंदिया महाराष्ट्र श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी गोविंद दास जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति शाखा छत्तीसगढ़ महंत वेद प्रकाश आचार्य जी महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर रमकुंड रायपुर आचार्य शशि भूषण मोहंती भारतीय संत सभा छत्तीसगढ़ संरक्षक सनातन गोरखा वाहिनी भारत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेम प्रकाश पांडे जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं संरक्षक श्री राम जन्मोत्सव समिति भिलाई कार्यक्रम के अध्यक्ष आईपी मिश्रा जी प्रधान न्यासी सनातन धर्म सभा भिलाई कृपा पात्र ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज श्री शारदा मठ एवं ज्योर्तिमठ भारत का मार्गदर्शन कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया सर्वप्रथम संत एवं मुख्य अतिथि के आगमन वैदिक आचार्याओं के द्वारा स्वास्थ्य वाचन किया गया दीप प्रज्वलन संत महात्मा एवं मुख्य अतिथि के कर कमल में श्री राम दरबार के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई स्वागत सत्र में संत अतिथियों का स्वागत किया गया

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी गोविंद दास जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति शाखा छत्तीसगढ़ का स्वागत माननीय प्रेम प्रकाश पांडे जी एवं विष्णु पाठक जी ने किया संत श्री राम ज्ञानी दास जी महत त्यागी जी तीर खेड़ी आश्रम कामधेनु संजीवनी संस्थान साल का शगुन दिया महंत श्री वेद प्रकाश आचार्य जी महाराज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राम कुंड रायपुर एवं संत श्री अवध बिहारी दास जी अध्यक्ष सनातन धर्म परिषद भारत आचार्य श्री शशि भूषण मोहंती भारतीय संत सभा छत्तीसगढ़ संरक्षक सनातन गोरखा वाहिनी भारत का स्वागत माननीय प्रेम प्रकाश पांडे एवं विष्णु पाठक जी के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि माननीय प्रेम प्रकाश पांडे जी का स्वागत विष्णु पाठक जी एवं हितेश सोनवानी जी ने किया अध्यक्ष आईपी मिश्रा जी का स्वागत विष्णु पाठक श्रीमती संयुक्त पार्टी द्वारा किया गया उसके दूसरे चरण में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी गोविंद दास जी महाराज का स्वागत श्री संतोष पार्टी संत श्री राम ज्ञानी दास जी महाराज जी का स्वागत श्रीमती ज्योति मिश्रा महंत श्री वेद प्रकाश आचार्य जी का स्वागत डॉ अजय आर्य संत श्री अवध बिहारी दास जी का स्वागत श्रीमती नीलू जैन एवं प्रेम प्रकाश पांडे जी का स्वागत राम लखन मिश्रा शरद दुबे बिन पांडे जी पीयूष जैन सागर मिश्रा श्री महेश वर्मा जी के द्वारा किया गया श्री आईपी मिश्रा जी का स्वागत श्रीमती सिद्धि मिश्रा डॉक्टर अभिलाष शर्मा श्रीमती ज्योति मिश्रा सुश्री समीक्षा मिश्रा डॉक्टर रवि शंकर पाणिकर द्वारा किया गया स्वागत मचिया स्वागत के पश्चात स्वागत उद्बोधन श्रीमती संजुक्ता पार्टी द्वारा वाचन किया गया इसके पश्चात पुस्तक विमोचन सभी संत मुख्य अतिथि एवं आयोजन करता द्वारा किया गया संतों का आशीर्वचन पूज्य रमज्ञानी दास जी महाराज पूज्य महंत वेद प्रकाश आचार्य पूज्य 1008 महामंडलेश्वर गोविंद जी महाराज पूज्य संत श्री अवध बिहारी दास जी महाराज मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पांडे जी द्वारा उद्बोधन एवं अध्यक्ष उद्बोधन आईपी मिश्रा जी द्वारा किया गया ग की सेवा प्रदान करने वाले विद्वान लेखकों का संतो के द्वारा अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया इसमें आचार्य डॉ महेश शर्मा डॉक्टर हंस शुक्ला श्रीमती संयुक्त पार्टी श्री हितेश सोनवानी डॉक्टर रविशंकर पाणिकर डॉ अजय आर्य दो अभिलाष शर्मा श्रीमती नीलू जैन समीक्षा मिश्रा सागर मिश्रा रंजीता रानी डॉक्टर तुलेश्वरी धुरंधर श्रीमती अचला मिश्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया श्री हितेश सोनवानी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया इसके पश्चात सनातन उद्घोष और समापन की घोषणा की गई भविष्य में रामायण एक जीवंत महाकाव्य का भाग दो और सनातन दिग्विजय यात्रा का विमोचन किया जाएगा सभी संत वृंदा सामान्य अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि और सभी देवियों और सज्जनों से निवेदन किया गया कि सनातन कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उन लोग उनका वह अपने भागीदारी सुनिश्चित करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular