पार्षद सुभद्रा सिंह ने खून से लथपथ घायल दंपति को अपने वाहन में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल
भिलाई÷ 8/11/24 सेंट्रल एवेन्यू मे दोपहर 2:00 बजे के लगभग स्कूटी सवार दंपति एक्सीडेंट होकर चोटिल हो गए थे उसी समय सेंट्रल एवेन्यू से निकलते हुए पार्षद सुभद्रा सिंह ने देखा तो तत्काल घायल दंपति जो खून से लथपथ थे अपने कार में बैठाकर सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया l शिवराज टाइम्स के चीफ एडिटर ने घायल दंपत्ति को सहारा देकर किनारे किया एवं 112 डायल में कॉल करके तत्काल एंबुलेंस की सहायता मांगी l सेक्टर 9 से तत्काल एंबुलेंस भी आ गया वहां पर उपस्थित राहगीरों ने भी घायल दंपत्ति को पानी पिलाकर सहायता की l