स्टैंडअप कामेडियन यश राठी के खिलाफ दर्ज होगी FIR # आशीष यादव, गुरलीन ने संभाला मोर्चा पुलिस को सौंपा ज्ञापन भिलाई के वार्षिकोत्सव में मंच से अश्लीलता परोसने वाले स्टैंडअप कामेडियन यश राठी के खिलाफ पुलिस एफआइआर करने जा रही है।
कार्यक्रम का वीडियो प्रसारित होने के बाद इसकी आलोचना शुरू हो गई। सोमवार को कांग्रेस कमेटी सदस्यों एवं एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने आइआइटी के सामने प्रदर्शन कर कार्रवाई के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा। इसके आधार पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस, यश राठी के खिलाफ प्राथमिकी करेगी।
आइआइटी भिलाई में बीते नौ नवंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। आइआइटी के विद्यार्थियों ने ही आपस में आर्थिक सहयोग जुटाकर ये कार्यक्रम किया था। जिसमें स्टैंडअप कामेडियन यश राठी को बुलाया गया था। यश ने प्रस्तुति के दौरान काफी अश्लील बातें शुरू कर दीं।• आइआइटी भिलाई के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान कही थी आपत्तिजनक बातेंकार्यक्रम का वीडियो प्रसारित होने के बाद एनएसयूआइ ने पुलिस से की शिकायतइसे सुनकर वहां के प्रोफेसर और उनके परिवार के सदस्य असहज होने लगे थे। अधिकांश प्रोफेसर और उनके परिवार वालों ने अपनी कान भी बंद कर ली थी। इस घटना का पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।इसके बाद कांग्रेस कमेटी सदस्यों एवं एनएसयूआई ने इसे लेकर प्रदर्शन किया। शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस राठी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है।