सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर द्वारा दिनांक21 नवंबर दिन गुरुवार को सहकार भारती छत्तीसगढ़ नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार सहकारिता सप्ताह का आयोजन सेक्टर 1 स्थित जया सहकारी साख समिति मर्यादित के कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया
यह आयोजन सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर एवं जया सहकारी साख समिति मर्यादित के संयुक्त तत्वा धान में किया गया जिसमे सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री करुणा निधि जी यादव , प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉक्टर चंद्र मणि साहू जी, प्रदेश मंत्री श्री राजेश द्विवेदी जी , जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, एवं जिला महा मंत्री राकेश शुक्ला, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ श्री मति जया रेड्डी जी सानिध्य में आयोजित किया गया
कार्य क्रम की शुरू वात संस्थापक लक्ष्मण राव जी ईनामदार की तेल चित्र पर पुष्पहार पहना कर एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया सहकारी सप्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प हार पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सहकार गीत ममता राव , चंद्र किरण मिश्रा, लक्ष्मी ने प्रस्तुत किया,सहकारी सप्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी ने कहा कि यह वर्ष 2025 अंतर राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप मनाया जा रहा है जिस में सहकारिता को प्रदेश में सहित पूरे देश भर में समाज के अंतिम व्यक्ति तक और देश के गरीब ,कमजोर, वंचित , असंगठित , शोषित और विशेष कर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक मदद और विकास के लिए समर्पित होकर उनके उत्थान हेतु कार्य करना है, सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व द्वारा वर्ष भर कार्य किया जा रहा है, सहकार भारती का ध्येय वाक्य है,, बिना संस्कार नहीं सहकार, और बिना सहकार नहीं उद्धार,,सहकार भारती इसी भाव को लेकर कार्य करने जा रही है पूरे प्रदेश में सहकारिता को समाज के हर वर्ग में शामिल करने के लिए कार्य शाला, अभ्यास वर्ग, और लघु कार्यक्रम आयोजन के द्वारा कार्य क्रम किया जाएगा इसके तहत 25 नवम्बर से 30 नवंबर तक अंतर राष्ट्रीय सहकारिता समारोह वर्ष 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश ,विदेश सहित 103 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होने जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ से भी प्रति निधि शामिल होंगे , कार्य क्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री करुणा निधि जी ने कहा कि सहकारिता और कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं इसके माध्यम से ही देश का आर्थिक विकास संभव है आज आवश्यकता है कि आज वैश्विक दौर में नई चुनौती के बीच कृषि और सहकारिता आंदोलन को विकास मान और मजबूत बनाए जाए ,देश प्रदेश और समाज के सर्वांगीण विकास में सहकारी संस्थाओं का बहु मूल्य योगदान है हम अपने प्रचुर प्राकृतिक संपदा श्रम शील जनशक्ति का सहकार भाव से नियोजन कर छत्तीस गढ़ के प्रत्येक नागरिकों को स्वावलंबित करते हुवे प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हो, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉक्टर चंद्र मणि साहू जी ने बताया कि संभाग वार , जिला वार सहकार भारती द्वारा अभ्यास वर्ग किया जाएगा और पूरे प्रदेश से अच्छे सहकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयं सेवक तैयार किए जाएंगे , बैठक में जया रेड्डी जी संयोजक स्वयं सहायता समूह, महिला सहकारिता प्रकोष्ठ भिलाई दुर्ग महानगर द्वारा अपने कार्य योजना और स्वयं सहायता समूह महिला को मजबूत बनाने की दिशा में अग्रसर होगी छत्तीसगढ़ सरकार स्वय सहायता समूह की बहनों को काफी सहायता दे रही है महतारी वंदन योजना द्वारा मा बहनों को आर्थिक मदद काफी सराहनीय है स्वयं सहायता समूह की कार्य शाला आयोजित करके उसमें मातृ शक्ति को बढ़ावा दिया जाएगा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने भी संबोधित किया जिला महा मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि सहकारी सप्ताह प्रत्येक जगहों में मनाया जाएगा और सहकारिता का प्रचार प्रसार वर्ष भर किया जाएगा, संचालन श्री राकेश शुक्ला ने किया सहकारी सप्ताह में मुख्य रूप से रमेश शर्मा, सुधाकर रेड्डी, तुका राम कन्नौज, ममता राव, चंद्र किरण मिश्रा मीनाक्षी रोहिणी,रुचि जैन, किरण रात्रे, प्रदीप भट्टाचार्य, सुमन वर्मा , देवश्री साहू, ज्योति सोनी, सुषमा देवी पॉल, ईशा मुदलियार, पी लक्ष्मी, अरुण पंडा, मीना बिष्ट, योजना दहाके, अनीता वर्मा, जुली गुप्ता, उत्तरा मेश्राम,पुष्पा बंजारे, गीता सुना, इंद्र रानी, रेणु वर्मा, गुड्डी राव, रंजिता मेश्राम, रीता पात्र, नेहा शुक्ला, शंकर चरण सिंह, रतन देव, कुमार देशमुख,रजनी कुमारी, विकांत शर्मा, हिमांशु त्रिपाठी ब्रह्म प्रकाश, सहित समस्त उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन मीनाक्षी ने किया