Tuesday, December 24, 2024
spot_img
14.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogस्वक्षता ही सेवा व स्वक्षता सर्वेक्षण 2024 में अग्रणी बनाने हेतु नगर...

स्वक्षता ही सेवा व स्वक्षता सर्वेक्षण 2024 में अग्रणी बनाने हेतु नगर पालिका निगम व पर्यावरण मित्र मंडल व राधिका नगर रहवासियों द्वारा वृहद स्वक्षता अभियान स्लाटर हाउज के सामने खेल ग्राउंड मे चलाया💐

  • प्रेस विज्ञप्ति,
  • *आज स्वक्षता ही सेवा है एवं स्वक्षता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर पालिका निगम भिलाई व पर्यावरण मित्र मंडल,भिलाई व राधिका नगर रहवासियों द्वारा स्लाटर हाउज के सामने ग्राउंड में वृहद स्वक्षता अभियान चलाया गया* –
  • आज स्वक्षता ही सेवा व स्वक्षता सर्वेक्षण 2024 में अग्रणी बनाने हेतु नगर पालिका निगम भिलाई व पर्यावरण मित्र मंडल,भिलाई व राधिका नगर रहवासियों द्वारा वृहद स्वक्षता अभियान राधिका नगर के स्लाटर हाउज के सामने खेल ग्राउंड में चलाया गया,जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया !
    इस स्वक्षता ड्राइव के दौरान नगर पालिका निगम भिलाई के स्वक्षता अधिकारी जावेद अली ने कहा कि हम सभी को घर से निकलकर निगम के स्वक्षता टीम को अपने अपने स्तर पर सहयोग करना चाहिए, जैसा कि आज राधिका नगर के रहवासियों व पर्यावरण मित्र मंडल कि स्वक्षता के प्रति जागरूकता कि मुहिम बेहद अच्छी लगी। एक अच्छा संदेश उन्होंने मिलकर दिया , जनप्रतिनिधि मदन सेन ने कहा कि इस ग्राउंड को जल्द ही मिनी स्टेडियम का रूप देने हेतु शासन स्तर पर पहल करने हेतु हम वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन जी का सहयोग व समर्थन लेगे।
    स्वक्षता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी जी ने स्वक्षता सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने हेतु रहवासियों एव नागरिकों से अपील कि है कि लोग घरों से निकलने वाले कचरों को सिर्फ कचरा कलेक्शन करने वाले निगम के गाड़ियों को दे, इधर उधर बिलकुल ना फेंके। ऐसा करके वह स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत बड़ा सहयोग कर सकते है।
    पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के चंद्रशेखर सिंह व बालू राम वर्मा जी ने आज के अपनी पूरी स्वक्षता कि टीम के साथ सहभागिता करते हुए कहा कि आज का अभियान बेहद जागरूक करने वाला था । क्योंकि यह ग्राउंड का उपयोग यहां के रहवासी खेल ग्राउंड बना कर चहूं और वृक्षारोपण कर ,कर सकते है।
    राधिका नगर के रहवासियों में आशीष दत्ता ने अपने साथियों के उपस्थिति में आज के पहल हेतु स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य कि सराहना करते हुए कहा कि इतने सुंदर ग्राउंड का लगातार साफ सफाई कर ,इसका सदुपयोग करना चाहिए।साथ ही उन्होंने स्लाटर हाउस के सामने व राधिका नगर के पहले मार्ग को जल्द सीमेंटीकरण हेतु निगम के आला अधिकारियों से निवेदन किया। क्योंकि रात होते ही यह मैदान अंधेरे के आगोश में चले जाने से असामाजिक लोगों के जमावड़े से छुटकारा प्राप्त करने हेतु उचित प्रकाश व्यवस्था करने हेतु भी निगम से निवेदन किया है ।
    आज के स्वक्षता कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, अधिकारी व सचिव उदयान विभाग, महेंद्र कुमार, पी क्रिस्टोफर, महेंद्र कुमार,मदन सेन , जनप्रतिनिधि,अमिताभ भट्टाचार्य,स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर,भिलाई , बालू राम वर्मा, सियाराम कश्यप, चंद्र शेखर सिंह, द्वारका प्रसाद चौधरी, मनोज चौबे, अनूप राय, डी एस मिश्रा सभी पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई से एवं राधिका नगर रहवासियों में मुख्य रूप से आशीष दत्ता, महेश कुमार साहू , कैलाश जोशी, त्रिलोकी नाथ, सुशील नंद, एव जोगिंदर पंडित उपस्थित थे!
    आज के स्वक्षता कार्यक्रम के अंत में स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने नगर पालिका निगम भिलाई व पर्यावरण मित्र मंडल,भिलाई व राधिका नगर रहवासियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

अमिताभ भट्टाचार्य
स्वक्षता ब्रांड एंबेसडर भिलाई ।
परिक्षेत्र

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular