268 वे परम पूज्य शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर समाधि में लीन गुरु नोकेश्वर बाबा के दर्शन करने उमड पड़े श्रद्धालुगण गुरु धाम विनायकपुर में.गुरु धाम विनायकपुर में बाबा जी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु करने बताया बाबा बाल्य काल से ही गुरु घासीदास जी के अनंत भक्त हैं
अनेक भक्तजन अपनी परेशानियों को लेकर आते हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर सुखद अनुभव प्रतीत करते हैं एक दिन पूर्व से ही बाबा जी के द्वारा वह समाधि लेकर तपस्या में लीन थे सुबह 5:00 बजे समाधि स्थल से बाहर आने की प्रतीक्षा सभी श्रद्धालु गण कर रहे थे बाबा जी समाधि से उठने के पश्चात गुरुजी की विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं को दर्शन दिया , श्रद्धालु गण बाबा जी के मार्ग में लेट कर रास्ता बनाया गुरुजी श्रद्धालुओं द्वारा बनाए गए मानव मार्ग के ऊपर से चलकर आशीर्वाद प्रदान किया, इसके पश्चात वहां महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में पहुंचते हैं लोग गुरु धाम विनायकपुर मेला l
मंडई से रौनक भरी रहती है विनायकपुर में l बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ बड़े वर्ग के अधिकारी भी अपने परिवार के साथ बाबा जी की सेवा करते दिखे l