*शपथ फाऊंडेशन भिलाई परिवार ने 2024 को बाय-बाय किया और 2025 का स्वागत किया कुछ इस तरह* – भिलाई शहर से दूर एक निजी फार्म हाउस में शपथ फाऊंडेशन भिलाई परिवार ने सभी सदस्यों व सदस्यों के परिवार जनों के साथ मिलकर खूब धूमधाम से 2024 की विदाई की एवं 2025 का स्वागत किया !
इस दौरान संस्था के संरक्षक आदरणीय श्री वीरेंद्र सतपथी जी ने विभिन्न आयोजन, खेलकूद , मनोरंजन करवाते हुए अपने हाथ का की सफाई दिखाते हुए बेहतरीन मैजिक का प्रदर्शन किया ! जिसे सभी सदस्यों ने खूब इंजॉय किया! कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों के परिणाम आने के बाद श्री विकास जायसवाल ,श्रीमती विकास जायसवाल ,श्री मनोज राय ,श्रीमती मोहन राव जी ,श्रीमती वर्षा हसवानी, श्री अशोक साहू एवं अन्य लोगों ने अपने-अपने खेल व आयोजन प्रतिभा को जीत कर संस्था के संयोजक श्री अनिल शुक्ला जी के करकमलों से गिफ्ट प्राप्त किया!इस पूरे आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, संस्था के संरक्षक श्री वीरेंद्र सतपति जी एवं मिसेस सतपति जी का, विकास जायसवाल जी एवं सभी सदस्य गणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा !कार्यक्रम के अंत में संस्था के संयोजक श्री अनिल शुक्ला जी ने सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया एवं विगत 2024 में संस्था के बहुमूल्य सदस्य श्रीमती पुष्पा पटेल जी के आकस्मिक निधन से हुई अपूर्णय क्षति पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस दौरान सभी के आंखें नम हुई !अमिताभ भट्टाचार्य ✍️