Wednesday, January 8, 2025
spot_img
9.1 C
Delhi
Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeBlogमचांदूर के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए विधायक...

मचांदूर के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर ,युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

*प्रेस विज्ञप्ति* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदूर के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए सांसद व विधायक *यह आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मंच है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है*विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदूर में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर व दुर्ग सांसद विजय बघेल सम्मिलित हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के मूर्ती पर पूजा अर्चना के साथ किया गया छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध कर देने वाली अनुपम प्रस्तुति दियाइस विशेष अवसर पर सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के स्नेह और सम्मान से अभिभूत हूं। यह आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मंच है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है।*शाला का वार्षिक प्रतिवेदन और स्वागत भाषण संस्था प्रमुख बी एन चौधरी, ने दिया और सालभर होने शैक्षणिक गतिविधि, खेलकूद और संस्था का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं की जानकारी प्रदान किया* इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदूर के वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह पर उपस्थित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ हम अपने छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और उनकी मेहनत और प्रतिभा को सम्मानित करते हैं।विद्यालय के वार्षिक उत्सव एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ हम अपने छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करते हैं। यह एक ऐसा अवसर है, जहाँ हम अपने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करते हैं और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।आज के इस समारोह में, हम अपने छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कर रहे हैं। ये पुरस्कार हमारे छात्रों की मेहनत और प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए हैं। मैं इन सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूँ और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी मैं धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने हमारे छात्रों को उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में मदद की है। आपकी मेहनत और समर्पण के बिना, हमारे छात्र आज यहाँ नहीं होते।आखिर में, मैं सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह समारोह हम सभी के लिए एक यादगार अनुभव होग।*दुर्ग सांसद विजय बघेल ने छात्र* छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा जीवन में लक्ष्य बनाकर चलें और जो हासिल करना है उसके लिए की जान से जुड़ जाए शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप जीवन में हर चीज हासिल कर सकते हो देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू किया है जो भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नीति के माध्यम से हमारे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे हमारे छात्र वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगिता चंद्राकर जनपद सदस्य श्रीमती लेखन साहू सरपंच दिलीप साहू सरपंच घुघसीडीह, गोवर्धन बारले, शाला विकास समिति अध्यक्ष नवाब खान, कॉलेज विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रवीण यदु, सोसायटी समिति अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत, उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष, शीतल ठाकुर विधायक प्रतिनिधि ललित देवांगन पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि जसलोक साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम वर्मा, शाला परिवार से संस्था प्रमुख बी एन चौधरी, कोकिला चौधरी,पी. के. रात्रें ,ओ. पी. ठाकुर एस.के. सिंह, एम रथ, श्रद्धा शर्मा ज्योति पांडे कल्पना संगीता , पूजा नायर अजीत पाठक हरीश कुमार, विनय अग्रवाल कमलेश्वरी भारती सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular