*प्रेस विज्ञप्ति* *शासकीय शाला संकुल कृष्णा नगर में वार्षिकोत्सव के आयोजन में वैशाली नगर विधायक का प्यार मिला बच्चो को , खिले चेहरे!*
शासकीय शाला संकुल कृष्णा नगर में नव-वर्ष के प्रथम सप्ताहांत में आज दिनांक 4 जनवरी को हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संकुल स्तरीय शालेय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रिकेश सेन थे। विधायक रिकेश सेन के बेहद सहज व मिलनसार रवैए से बच्चों के चेहरों में मुस्कान छा गई, बच्चो ने आगे आकर उनसे हाथ मिलाया , व विधायक महोदय ने भी प्यार बाटा !कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा अतिथि स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति पर आधारित विभिन्न देशभक्ति पूर्ण, सांस्कृतिक एवं संदेशात्मक प्रस्तुतियां दी।
प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य गीत के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने तथा घर, वार्ड एवं शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। अतिथियों के द्वारा विगत सत्र के अकादमी पुरस्कारों का वितरण किया गया। हाई स्कूल प्राचार्य डॉ. शिखा तिवारी द्वारा शालेय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री रिकेश सेन, समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन जी,श्री मदन सेन, महावीर वर्मा , पार्षद राजेंद्र बंजारे एवं संकुल समन्वयक राम कुमार चन्द्राकर द्वारा बच्चों को नववर्ष तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा शिक्षा, संस्कृति एवं खेलकूद के क्षेत्र में अपने माता-पिता तथा शाला का नाम रोशन करने हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर शाला समितियों के पदाधिकारी, सदस्य ,शिक्षक गण एवं पालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका द्वय श्रीमती सविता जगदल्ले एवं मुनीश्वरी देवांगन द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मिडिल प्रधान पाठक शुभ्रा भट्टाचार्जी द्वारा किया गया। *मदन सेन**वार्ड 8, कृष्णा नगर ,भिलाई*