🙏💐आभार💐🙏 ============== यादव मित्र मंडल का परिवारिक मिलन समारोह सेक्टर 1 गार्डन का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय ,सुंदरता,भव्यता पूर्वक संपन्न कराने के लिए एवं अपना मूल्यवान समय देने के लिए अपने वरिष्ठजन,युवा सदस्य, बाल सदस्य, नारीशक्ति एवं हमारे कोरग्रुप के सभी असंभव को संभव बनाने वाले कर्मठ,लगनशील साथी आप सभी सदस्यों का दिल से आभार।
इस कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों को साल श्रीफल से,मेघावी बच्चों को मोमेंटो से समाज में जो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर, सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए है,खेल कूद में बाजी मारने वाले,समाज में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले महिलाएं को भी सम्मानित किया गया। यादव मित्र मंडल समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम तो करता ही है,एक परिणय सूत्र में जोड़ने का भी काम करता है।
इसी कड़ी में श्री राजनाथ यादव जी के सुपुत्री श्री शिवाजी यादव के पुत्र के साथ एवं दूसरा श्री राम कुमार यादव जी के पुत्र के साथ श्री रमाकांत यादव जी के पुत्री से साथ परिणय सूत्र में बंध कर शादी संपन्न होने वाला है।यादव मित्र मंडल का एक विशेष उपलब्धि है।🙏