प्रेस विज्ञप्ति*सृष्टि चक्र रूपी ड्रामा में निश्चय रखे यह सबके लिए न्यायकारी, कल्याणकारी,एक्यूरेट,पॉजिटिव, परफेक्ट है…*


भिलाई,21जनवरी2025:- परमात्मा संपूर्ण है,तो इस शरीर द्वारा कार्य कराने वाली मैं आत्मा परमात्मा की संतान सर्व शक्तियों से संपन्न हूं।समान,सम्पूर्ण, सतोप्रधान स्थिति को धारण करने संकल्पबद्ध होना है।यह बातें अहमदाबाद से आई युवा, कला एवं संस्कृति प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी चंद्रिका दीदी जी ने सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में कही। जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि के बारे में आपने बताया कि दूसरों को भी परमात्मा की संतान देखने का अभ्यास करना है,ये श्रेष्ठ संपन्न सम्पूर्ण आत्मा है।जितना दूसरों के श्रेष्ठ स्वरूप को देखेंगे उतनी ज्यादा श्रेष्ठता दिव्यता स्वयं में आयेगी। हमें भगवान की नजरों से सबमें अच्छाई देखना है। परमात्मा सदा हमारे साथ रहने के लिए जन्म मरण में नहीं आता।इसलिए सदा शिव है।


वो मेरे लिए सदा हाजिर है। दिल से कहो तो हमारी हर बात सुनेगा।सृष्टि चक्र रूपी ड्रामा में निश्चय रखे यह सबके लिए न्यायकारी, कल्याणकारी,एक्यूरेट,पॉजिटिव, परफेक्ट है। जो हो गया अच्छा,जो भी हो रहा है बहुत अच्छा,जो होने वाला है बहुत बहुत अच्छा क्योंकि सृष्टि चक्र रूपी ड्रामा परफेक्ट, पॉजिटिव है। सृष्टि चक्र कर्म के फल के आधार पर चल रहा है। इस जीवन में एग्जाम भी खुद दो,पेपर भी खुद चेक करो,नंबर भी खुद दो।तब स्वयं में परिवर्तन होगा ।सम्पूर्ण सकारात्मक व्यक्तित्व के लिए आपने कहा कि भूतकाल,वर्तमान भविष्य के लिए सदा पॉजिटिव रहे।जीवन में छोटी बड़ी भूलो से शिक्षा लेकर सतर्क रहे।पॉजिटिव संकल्प में इतनी ताकत होती है,वो सबकुछ ठीक कर देता है। मेरा आज अच्छा है तो कल अच्छा ही अच्छा है, वर्तमान के आधार पर भविष्य बनता है। नेगेटिविटी का लीकेज आया ,तो गए काम से इसलिए तीनों कालों के लिए सदा कंप्लीट पॉजिटिव रहे। दूसरों के साथ हमारा व्यवहार स्नेह युक्त निस्वार्थ सम्मानित होना चाहिए। जब आपका मन पूर्ण शांत, प्रेम स्वरूप है तो आप की शक्तियां दूसरों को प्राप्त होकर उनके परिवर्तन का आधार बनेगी।आपने सभी को अच्छी बातों को जीवन में तुरंत आत्मसात् करने की दृढ़ प्रतिज्ञा कराई। डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया | इस अवसर पर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी हेमलता दीदी जी ने चन्द्रिका दीदी जी का आभार व्यक्त किया|ज्ञात हो कि आदरणीय राजयोगिनी चंद्रिका दीदी जी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना “वैश्विक संस्कृति – प्रेम और सद्भावना” के कार्यक्रमों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर है।प्रेषक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन,सेक्टर 7,भिलाईछत्तीसगढ़,भारत
